सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 7th January Politics Crime News North East West South India Latest National Hindi News

Updates: भाजपा के वरिष्ठ नेता कबींद्र पुरकायस्थ का निधन; बेलगावी की चीनी मिल में बॉयलर फटा, 3 मजदूरों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 07 Jan 2026 10:39 PM IST
विज्ञापन
News Updates 7th January Politics Crime News North East West South India Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कबींद्र पुरकायस्थ का बुधवार को उम्र संबंधी दिक्कतों के चलते 94 साल की उम्र में निधन हो गया।सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि पुरकायस्थ को कुछ दिन पहले उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वो वेंटिलेटर पर थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। उनकी पत्नी का पहले ही निधन हो गया था। उनके बेटे कनाद पुरकायस्थ असम से राज्यसभा सांसद हैं।

Trending Videos


कबींद्र पुरकायस्थ 1998-99 के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी की पहली सरकार में संचार राज्य मंत्री थे। वह पहली बार 1991 में सिलचर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह 1998 और 2009 में फिर से सांसद बने। 1931 में सिलहट के कमारखाल में जन्मे पुरकायस्थ असम की बराक घाटी में बीजेपी के एक कद्दावर नेता थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि दुख जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कर्नाटक: बेलगावी की चीनी मिल में बॉयलर फटा, 3 मजदूरों की मौत, 6 गंभीर
कर्नाटक के बेलगावी जिले में बुधवार को एक चीनी मिल में हुए दर्दनाक हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार  जिले के मारकुम्बी स्थित इनामदार शुगर फैक्टरी में दोपहर करीब 2 बजे बॉयलर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि वहां काम कर रहे आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बेलगावी ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक के रामराजन ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 

भारत–ईयू एफटीए पर निर्णायक वार्ता कल से ब्रसेल्स में
भारत और यूरोपीय  संघ (ईयू) प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द अंतिम रूप देने के उद्देश्य से 8 व 9 जनवरी को ब्रसेल्स में मंत्री-स्तरीय वार्ता करेंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस दौरान ईयू के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस शेफचोविच से मुलाकात करेंगे। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, बैठकों का मकसद लंबित मुद्दों पर मतभेद कम करना, रणनीतिक दिशा देना व महत्वाकांक्षी समझौते को गति देना है। यह बातचीत हाल ही में ब्रसेल्स में हुई उच्चस्तरीय चर्चाओं की कड़ी है, जिनमें वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल व यूरोपीय  आयोग  की व्यापार महानिदेशक साबीन वेयांड शामिल थीं। 

'इस बार जनता को चाहिए असली बदलाव'
पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शहीद दिवस के मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने 2007 के किसान आंदोलन को याद किया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 2007 में नंदीग्राम में किसान आंदोलन हुआ था, जिसमें कई लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्हीं की याद में हर साल यहां शहीद दिवस मनाया जाता है। सुवेंदु अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर 31 शहीद परिवार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने एक बार फिर आवाज उठाई है और मांग की है कि इस बार जनता के लिए असली बदलाव होना चाहिए।

के. कविता ने MLC पद से दिया इस्तीफा
तेलंगाना विधान परिषद के अध्यक्ष गुथा सुकेंदर रेड्डी ने तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष के. कविता का इस्तीफा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। के. कविता ने निजामाबाद लोकल अथॉरिटी क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दिया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

ओडिशा: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान 10 से अधिक घर ध्वस्त
मयरभंज जिले के बरिपड़ा के महाराजपुर इलाके में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने 10 से अधिक घरों को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने और सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से की गई। अधिकारियों ने कहा कि निर्माण अवैध था और स्थानीय प्रशासन ने पहले चेतावनी भी जारी की थी। ध्वस्त किए गए घरों में रहने वाले परिवारों को अस्थायी राहत और पुनर्वास के लिए विकल्प प्रदान करने की बात भी प्रशासन ने कही।

संदेशखाली में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी मूसा गिरफ्तार
बंगाल के संदेशखाली इलाके में पुलिस पर हुए हमले के मामले में मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक कुल 13 लोगों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना पर मुख्य आरोपी मूसा मोल्ला को नजात थाना क्षेत्र के हुलो पाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया। मूसा मोल्ला की तलाश पिछले कुछ दिनों से की जा रही थी। घटना बीते शुक्रवार रात की है, जब पुलिस की एक टीम संदेशखाली के बोयेरमारी गांव में अवैध कब्जों के चलते मूसा को गिरफ्तार करने पहुंची थी तभी भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

मदुरै में थिरुपरनकुंद्रम हिल पर संतानकूडू महोत्सव का भव्य आयोजन
थिरुपरनकुंद्रम हिल पर स्थित सुलतान सिखंदर बादुशा औलिया दरगाह में संतानकूडू और उर्स महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने अरदास और प्रार्थना की। सुबह के शुरुआती घंटों में रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पवित्र चंदन को समारोहपूर्वक दरगाह तक ले जाया गया। कार्यक्रम में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

792 करोड़ की धोखाधड़ी में सीआईडी ने फाल्कन के एमडी को किया गिरफ्तार
तेलंगाना सीआईडी ने निवेश के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमरदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट पर उस समय दबोचा गया, जब वह ईरान से लौट रहा था। सीआईडी के अनुसार आरोपी ने कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लि. के तहत फर्जी वेबसाइट और एप बनाकर प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर निवेश का लालच दिया था। जांच में सामने आया कि 7,056 जमाकर्ताओं से 4,215 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिनमें से 4,065 निवेशकों के साथ 792 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई। यह कंपनी 2021 से पोंजी स्कीम की तरह काम कर रही थी। ठगी की राशि को शेल कंपनियों, क्रिप्टोकरेंसी और रियल एस्टेट में डायवर्ट किया गया। पुलिस अब तक इस मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया जारी है।

अनारक्षित टिकट बुकिंग सेवा एक मार्च से पूरी तरह बंद
यूटीएस मोबाइल एप के जरिये रेलवे की अनारक्षित टिकट बुकिंग सेवा एक मार्च से पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। इसकी जगह रेलवन अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एकमात्र अधिकृत मोबाइल एप के रूप में काम करेगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार, डिजिटल टिकटिंग प्रणाली को आसान बनाने और उसे एकीकृत करने के लिए यह निर्णय किया गया है। अब तक यात्रियों को जनरल टिकट के लिए यूटीएस और आरक्षित टिकट के लिए आईआरसीटीसी जैसे विभिन्न विकल्पों का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब रेलवन एप से ही ये दोनों टिकट मिलने से लोगों को अलग-अलग एप डाउनलोड करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा।

कर्नाटक: राज्यपाल ने 16 में से 7 विधेयकों को दी मंजूरी, कई अहम प्रस्ताव अब भी लंबित
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने राज्य सरकार के भेजे गए 16 विधेयकों में से 7 को अपनी स्वीकृति दे दी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें से 6 विधेयकों को बुधवार को मंजूरी मिली। ये सभी विधेयक 31 दिसंबर 2025 को लोकभवन भेजे गए थे। मंजूरी पाने वाले कानूनों में कर्नाटक विनियोग अधिनियम, कर्नाटक श्रम कल्याण कोष (संशोधन) और ग्रेटर बंगलूरू (दूसरा संशोधन) अधिनियम आदि शामिल हैं। 

इनके अलावा हिंदू धार्मिक संस्थान और निजी चिकित्सा संस्थान से जुड़े संशोधनों को भी राजपत्र में शामिल कर लिया गया है। हालांकि, हेट स्पीच और सामाजिक बहिष्कार की रोकथाम जैसे विवादास्पद विधेयक अब भी लंबित हैं। राज्यपाल ने कर्नाटक टैंक संरक्षण एवं विकास प्राधिकरण विधेयक सरकार को वापस लौटा दिया है।

विविधतापूर्ण लोकतंत्र में नेतृत्व सहानुभूति, संवाद सत्यनिष्ठा पर आधारित होना चाहिए: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण लोकतंत्र में नेतृत्व सहानुभूति, संवाद और सत्यनिष्ठा पर आधारित होना चाहिए। लोकतांत्रिक संस्थाएं सिर्फ नियमों और प्रक्रियाओं पर ही नहीं, बल्कि विश्वास पर भी फलती-फूलती हैं। उन्होंने ये बातें सिंग, डांस एंड लीड: लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम द लाइफ ऑफ श्री प्रभुपाद नामक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने मूल्यों, सेवा और नैतिक स्पष्टता में निहित नेतृत्व क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि स्वामी प्रभुपाद ने खुशी, भागीदारी और मकसद से चलने वालीनेतृत्व की मिसाल दी, जो पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित करती आ रही है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अक्षय पात्र फाउंडेशन के फाउंडर और चेयरमैन और इस्कॉन-बंगलूरू के अध्यक्ष मधु पंडित दास और अक्षय पात्र फाउंडेशन के वाइस-चेयरमैन और को-फाउंडर और इस्कॉन-बंगलूरू के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चंचलपति दास भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मद्रास हाईकोर्ट ने दिया अपमानजनक टिप्पणी वाली पुस्तक की प्रतियां जब्त करने का निर्देश
मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस को उसके एक मौजूदा जज के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक सामग्री और चित्रों वाली पुस्तक की प्रतियां जब्त करने का निर्देश दिया। यह पुस्तक 8 जनवरी को शहर में आयोजित एक पुस्तक मेले में एक स्टॉल पर प्रदर्शित होने की संभावना थी। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि यह पुस्तक स्पष्ट रूप से हाईकोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ थी। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव व न्यायाधीश जी अरुल मुरुगन की प्रथम पीठ ने अधिवक्ता पी नवीनप्रसाद की जनहित याचिका पर यह निर्देश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed