सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 8th July North East West South India Politics Crime National News In Hindi

Updates: तमिलनाडु में सड़क हादसे में चार की मौत; कर्नाटक के भटकल में आवारा कुत्तों ने 15 लोगों को किया घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 08 Jul 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
News Updates 8th July North East West South India Politics Crime National News In Hindi
न्यूज अपडेट - फोटो : Amar Ujala

गुजरात स्थित सूरत के सचिन इलाके में एक ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद चार लोगों ने सोमवार रात करीब पौने नौ बजे लूट की कोशिश की। एसीपी एनपी गोहिल ने बताया कि आरोपी श्रीनाथजी ज्वेलर्स शोरूम में घुसे थे। आरोपी वहां बंदूक दिखाकर सोने-चांदी के गहने लूटने लगे। तभी पास की दुकान पर मौजूद शोरूम मालिक का छोटा भाई आशीष वहां पहुंच गया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने आरोपियों का पीछा कर एक को पकड़ लिया, जबकि तीन भागने में कामयाब रहे। लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में चोट आई है। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान दीपक पासवान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का पीछा करते समय नाजिम शेख नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया, उसके पैर में चोट आई है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


तमिलनाडु: तंजावुर में कार-ट्रक की टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
तमिलनाडु के तंजावुर-कुंभकोणम रोड पर मंगलवार सुबह एक कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े बजे उस समय हुई, जब चेन्नई के पेरुंगलाथुर निवासी एस. कुमार (57 वर्षीय) अपने परिवार के साथ बृहदीश्वर मंदिर के दर्शन के लिए कार से जा रहे थे। जब कार विक्रवंडी-तंजावुर हाईवे पर कुरुंगलूर के पास से गुजर रही थी, उसी समय धान की बोरियां ले जा रहा मिनी ट्रक विपरीत दिशा से गलत लेन में आ गया। तेज रफ्तार कार सीधे उस ट्रक से टकरा गई, जो गलत दिशा में आकर उसके रास्ते में आ गया था, जिससे चालक को प्रतिक्रिया देने का कोई समय नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने बताया, कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में उनके साथ यात्रा कर रहीं उनकी पत्नी जया (55 वर्षीय), बेटी दुर्गा (32 वर्षीय) और तीन वर्षीय नातिन नीलवनी सूर्य घायल होने के बाद दम तोड़ गईं। तीन अन्य लोग, जिनमें मिनी ट्रक का चालक भी शामिल है, घायल हुए हैं और उन्हें तंजावुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तंजावुर तालुक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कर्नाटक के भटकल में आवारा कुत्तों के हमले से 70 घंटे में 15 से अधिक लोग घायल
कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल शहर में पिछले 70 घंटों के दौरान आवारा कुत्तों के हमलों में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि किसी की मौत की सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, अधिकतर पीड़ित बच्चे और बुजुर्ग हैं, जिन्हें रिहायशी इलाकों या बाजारों से गुजरते समय कुत्तों ने काटा। हमले 6 जुलाई से शुरू हुए और तब से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। घायलों का उपचार स्थानीय अस्पतालों में किया गया है और कई लोगों को एंटी-रेबीज टीके भी लगाए गए हैं।

आवारा कुत्तों के हमलों की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय निवासियों में चिंता बढ़ गई है। लोग नगर प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई लोगों का आरोप है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर पहले की गई शिकायतों को नगर निकायों ने नजरअंदाज किया गया। भटकल नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही नसबंदी अभियान चलाने की योजना है। पशुपालन विभाग आक्रामक कुत्तों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए सहयोग करेगा। संभावित रेबीज संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। भटकल नगरपालिका प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जनता की चिंताओं को दूर करने और सुधारात्मक कदमों की योजना बनाने के लिए अगले सप्ताह की शुरुआत में एक समीक्षा बैठक आयोजित की जा सकती है।


ओडिशा में बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत, एक घायल
ओडिशा के भद्रक जिले में सोमवार को खेत में काम कर रहे दो भाइयों की बिजली गिरने से मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान तिहिडी पुलिस सीमा के अंतर्गत चंदासाही गांव के मदन महाराणा (60) और हुरदानंद महाराणा (57) के रूप में हुई है। हालांकि उन्हें तिहिडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक अलग घटना में चरिबतिया गांव के एक अन्य किसान गिरिधारी मोहालिका (64) बिजली गिरने से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि उन्हें पहले तिहिडी सीएचसी में इलाज कराया गया, लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

केरल हाईकोर्ट ने मालवाहक जहाज की सशर्त जब्ती का दिया आदेश
केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को विझिंजम बंदरगाह पर डूबे एक मालवाहक जहाज को सशर्त जब्त करने का आदेश दिया। यह आदेश राज्य सरकार द्वारा एक बड़े जहाज दुर्घटना और पर्यावरणीय क्षति को लेकर दायर 9,531 करोड़ रुपये के मुआवजे के मामले में दिया गया है। जहाज एमएससी अकीटेटा-2 (आईएमओ 9220847) को हिरासत में लेने का आदेश तब दिया गया जब राज्य ने एक अन्य जहाज़, एमएससी एल्सा-3 (आईएमओ 9123221) के मालिकों और प्रबंधकों पर केरल तट पर गंभीर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया। एमएससी एल्सा-3 25 मई को केरल तट के पास डूब गया था। इससे तेल और माल निकला, जिससे समुद्री पर्यावरण, तटरेखा को नुकसान पहुंचा और हजारों मछुआरों की आजीविका प्रभावित हुई।

दरअसल, राज्य कुल 9,531 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है, जिसमें पर्यावरण को हुए नुकसान, सफाई प्रयासों और स्थानीय मछली पकड़ने वाले समुदायों को हुए आर्थिक नुकसान के लिए मुआवजा शामिल है। राज्य की कानूनी टीम और जहाज मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों की दलीलें सुनने के बाद उच्च न्यायालय ने एमएससी अकीटेटा-2 की जब्ती के आदेश देने की अनुमति दी।

मध्य प्रदेश: कर्मचारी की हत्या के आरोप में ट्रैक्टर शोरूम मालिक समेत चार गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हाल ही में नागपुर के एक युवक की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर शोरूम के मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्ट्र शोरूम मालिक सावंत उर्फ रितेश पाटिल पर 32 वर्षीय चेतन अमोदकर की सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि अमोदकर की हत्या तब की जब रितेश को पता चला कि उसका एक महिला कर्मचारी के साथ प्रेम संबंध है। अमोदकर सावंत के ट्रैक्टर शोरूम में भी काम करता था। खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि अमोदकर की हत्या के मामले में सावंत, चंदन जामरे, खुम सिंह तडोले और संजय डाबर को गिरफ्तार किया गया है।

आरजी कर दुष्कर्म मामले में संदीप और अभिजीत को कोर्ट में पेश होने के निर्देश
कोलाकाता के आरजी कर दुष्कर्म मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और टाला थाना के पूर्व एचएचओ अभिजीत मंडल को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए। पीड़िता के माता-पिता की और से दायर एक मामले की सुनवाई करते हुए सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश अरिजीत मंडल ने दोनों को फिर से व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। मृतका के परिवार ने उस घटनास्थल का मुआयना करने की मांग की है। मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अरिजीत मंडल ने निर्देश दिया कि संदीप घोष और अभिजीत मंडल की अगर कोई राय या प्रतिक्रिया है, तो वे अदालत को बताएंगे। अदालत ने राज्य की ओर से सरकारी वकील को भी सुनवाई में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

सेनेटरी पैड पर लगाई राहुल की तस्वीर, कॉमेडियन पर केस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मॉर्फ्ड तस्वीर सेनेटरी पैड पर लगाने और उसे प्रसारित करने के आरोप में कॉमेडियन रतन रंजन और अन्य के खिलाफ हैदराबाद में केस दर्ज किया गया है। तेलंगाना युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जे शिव चरण रेड्डी ने बेगम बाजार थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में रंजन और अन्य पर सोशल मीडिया में राहुल के खिलाफ झूठी और दुर्भावनापूर्ण जानकारी फैलाने और महिलाओं को निशाना बनाकर अश्लील सामग्री प्रसारित करने का आरोप लगाया। इनता ही नहीं, उनकी पोस्ट को कुछ अन्य लोगों ने री-ट्वीट भी किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शिकायत के आधार पर रविवार को रंजन व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

होम्योपैथिक चिकित्सकों को एलोपैथिक दवाएं लिखने की छूट मरीजों के लिए घातक 
महाराष्ट्र में होम्योपैथिक चिकित्सकों को आधुनिक दवाएं लिखने की अनुमति देने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने विरोध जताया है। आईएमए का कहना है कि छह महीने का फार्माकोलॉजी कोर्स कराकर होम्योपैथी को एलोपैथिक दवाएं लिखने की छूट देना न केवल चिकित्सा प्रणाली को कमजोर करेगा, बल्कि मरीजों के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (एमएमसी) ने 30 जून को अधिसूचना जारी कर होम्योपैथी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट कोर्स इन मॉडर्न फार्माकोलॉजी (सीसीएमपी) की अनुमति दी है। आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार उत्तुरे का कहना है कि यह फैसला पूरी तरह गलत है। मामला पहले से बॉम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन है और अदालत ने इस पर अंतरिम रोक लगाई हुई है। 

मधुमक्खियों ने रोकी इंडिगो की सूरत-जयपुर उड़ान 
गुजरात के सूरत हवाईअड्डे पर मधुमक्खियों के झुंड के कारण जयपुर जाने वाली उड़ान एक घंटे देर से रवाना हुई। इंडिगो की फ्लाइट 6ई784 को सोमवार शाम 4:20 बजे सूरत से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी। विमान में सभी यात्री सवार हो चुके थे। उनका सामान विमान में लोड किया जा रहा था, तभी हजारों मधुमक्खियां प्लेन के लगेज गेट पर आकर झुंड में बैठ गईं। एयरपोर्ट स्टाफ मधुमक्खियां से खुद को बचाकर भागा। इसके बाद मधुमक्खियों को भगाने के लिए धुआं किया गया। उससे भी फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पानी की तेज धार के जरिए मधुमक्खियों को हटाया गया। जब सबकुछ सामान्य हुआ तो विमान को टेक ऑफ की इजाजत दी गई।

जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत का काम पूरा
पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 12वीं सदी के मंदिर के रत्न भंडार की मरम्मत पूरी कर ली है। अब राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही वहां रखे कीमती सामानों की गिनती और सूची बनाने का काम शुरू होगा। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी और एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् डीबी गरनायक ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी। पाधी ने कहा कि भगवान की कृपा से रत्न भंडार के बाहर और अंदर दोनों हिस्सों की मरम्मत और संरक्षण का काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि बाहरी कक्ष का उपयोग रोज पूजा और त्योहारों के समय गहनों को रखने और निकालने के लिए होता है। सबसे कीमती सोने और हीरे के गहने मंदिर के अंदरूनी कक्ष में रखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि अंदर का कक्ष करीब वर्षों से बंद था, क्योंकि उसकी हालत को लेकर चिंता थी। रत्न भंडार के आंतरिक कक्ष को 2024 में कीमती सामानों की सूची और इसकी संरचना की मरम्मत के लिए फिर से खोला गया था। एएसआई ने 95 दिनों की अवधि में करीब 333 घंटे तक संरक्षण कार्य किया। आईएएस अधिकारी पाढी ने बताया कि भगवान के खजाने को संरक्षित करने के लिए 80 लोगों ने काम किया। रत्न भंडार में कीमती वस्तुओं की सूची के बारे में पाढी ने कहा कि इससे संबंधित कार्य राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही शुरू होंगे।

गलत जानकारी फैलाने का आरोप, पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

कर्नाटक के धर्मस्थल शहर में पुलिस ने एक पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पत्रकार पर गलत सूचना प्रसारित करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि पत्रकार सुदर्शन बेलालू ने एक वेबसाइट पर गलत रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि एक पूर्व में किए गए अपराध के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति की कानूनी टीम से पुलिस अधिकारियों ने मिलने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने दावे को झूठा बताया और कहा कि कानूनी टीम ने एसपी से मिलने के लिए कोई इजाजत नहीं मांगी। 

दिल्ली पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे। दिल्ली में उन्होंने दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। शिवकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मेरी केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र सिंह और उनके बाद केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की और कर्नाटक में सिंचाई नीति पर बात की। इसके बाद सिंचाई विभाग की कानूनी टीम के साथ बैठक करूंगा।' 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed