सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 9 April North East West South India Politics Crime National News In Hindi

Updates: राहुल गांधी ने पोप लियो को दी बधाई; सीएम हिमंत ने 10 मई से ‘बिहू’ समारोह रद्द करने का किया आह्वान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 09 May 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
News Updates 9 April North East West South India Politics Crime National News In Hindi
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को बधाई दी, जिन्हें गुरुवार को कैथोलिक चर्च के 2,000 साल के इतिहास में पहले अमेरिकी पोप के रूप में चुना गया। राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पोप लियो XIV के रूप में कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट के चुनाव पर उन्हें बधाई। उनके नेतृत्व में शांति, करुणा और मानवता की सेवा को बढ़ावा मिले। इस खुशी के अवसर पर वैश्विक कैथोलिक समुदाय को मेरी शुभकामनाएं।' प्रीवोस्ट, एक मिशनरी जिन्होंने अपना करियर पेरू में सेवा करते हुए बिताया और वेटिकन के बिशप के शक्तिशाली कार्यालय का नेतृत्व किया, ने लियो XIV नाम लिया।

Trending Videos


तेलंगाना में बारूदी सुरंग फटी, तीन कमांडो बलिदान
छत्तीसगढ़ से सटे तेलंगाना के मुगूलु जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में पुलिस के तीन कमांडो बलिदान हो गए और एक अन्य घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे वजीडू क्षेत्र में उस दौरान हुई, जब विशिष्ट नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड की टीमें इलाके में एक तलाशी अभियान में निकली थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने जिले के वेंकटपुरम, वजीडू और पेरूर थाना क्षेत्रों के वन क्षेत्रों में आईईडी बिछाई थी। हाल ही में माओवादियों ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने इलाके में बम लगाए हैं। इसी आईईडी का पता लगाने के लिए पुलिसकर्मियों ने 7 मई की रात से इलाके की तलाशी शुरू की थी। इस दौरान बृहस्पतिवार सुबह से घात लगाकर बैठे 35-40 नक्सलियों के एक समूह ने जवानों के गुजरने वाले रास्ते में बारूदी सुरंगें बिछा दीं और गश्ती और तलाशी दल को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो नक्सली घने जंगल में भाग गए। 

आईआरएस अफसर संतोष के गुजरात व राजस्थान में 11 ठिकानों पर छापे
सीबीआई ने आईआरएस अधिकारी संतोष करनानी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार को गुजरात और राजस्थान में 11 स्थानों पर छापे मारे और तलाशी अभियान चलाया। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति मामले में करनानी और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में अतिरिक्त आयकर आयुक्त के पद पर तैनात रहे करनानी के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक वित्तीय संसाधन मिले हैं। आरोप है कि उनकी पत्नी आरती करनानी ने 1.31 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब संपत्ति अर्जित करने में मदद की। यह उनकी आय के ज्ञात और वैध स्रोतों की तुलना में 156.24 फीसद अधिक है। उन्होंने कहा, करनानी पहले ही गांधीनगर, अहमदाबाद और जयपुर में एक बिल्डर, उसके सहयोगियों और परिवार के सदस्यों से रिश्वत मांगने के मामले में जांच का सामना कर रहे हैं।

अवैध खनन मामले में दोषी भाजपा विधायक जनार्दन अयोग्य घोषित
ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी (ओएमसी) के अवैध लौह अयस्क खनन मामले में हैदराबाद की सीबीआई विशेष अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा नेता जी जनार्दन रेड्डी को कर्नाटक विधानसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही राज्य विधानसभा की एक सीट खाली हो गई है। कर्नाटक विधानसभा ने बृहस्पतिवार को इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की। इसमें कहा गया कि अयोग्यता रेड्डी की रिहाई के बाद से छह साल की अवधि तक जारी रहेगी, जब तक कि सक्षम अदालत से दोषसिद्धि पर रोक नहीं लगा दी जाती। 

सीएम हिमंत ने 10 मई से ‘बिहू’ समारोह रद्द करने का आह्वान किया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को 10 मई से ‘बिहू’ समारोह रद्द करने और समारोह को शानदार समापन पर लाने का आह्वान किया। हालांकि सरमा ने कोई कारण नहीं बताया, लेकिन माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण उन्होंने यह अपील की है।

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पिछले एक महीने में, हमने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे असम में बिहू का जश्न मनाया है। मैं सभी को उनकी उत्साही भागीदारी और योगदान के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं।' सीएम सरमा ने कहा, 'हालांकि, अब इस त्यौहारी सीजन को समाप्त करने का समय आ गया है।” उन्होंने 10 मई से निर्धारित सभी ‘बिहू’ समारोहों को रद्द करने की अपील की। ‘बोहाग या रोंगाली बिहू’ अप्रैल के मध्य से मनाया जाता है, जो असमिया नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed