NIA: जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ एनआईए की कार्रवाई; यूपी-दिल्ली-कश्मीर समेत पांच राज्यों की 26 जगहों पर छापेमारी
एनआईए की ओर से तलाशी लिए गए परिसर असम में ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र में औरंगाबाद, जालना और मालेगांव, उत्तर प्रदेश में मेरठ और सहारनपुर, दिल्ली में मुस्तफाबाद तथा जम्मू-कश्मीर में बारामूला, पुलवामा और रामबन में स्थित हैं।


विस्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ आतंकी साजिश और फंडिंग मामले में जांच के तहत पांच राज्यों में 26 ठिकानों पर छापा मारा। ये कार्रवाई उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और असम में की गई। एनआईए ने इस दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार किया और देशभर में हिंसक आतंकी हमले करने के लिए युवाओं को बरगलाने में शामिल कई संदिग्धों से पूछताछ की और कई को हिरासत में भी लिया गया।
आधिकारिक बयान में कहा गया कि शेख सुल्तान सलाहउद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आतंकी साजिश मामले में उसकी संदिग्ध भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया है। उसे जल्द नई दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध जैश से जुड़े लोगों को कट्टरपंथी बनाने में लगे हुए थे और आतंकवाद से संबंधित दुष्प्रचार करने तथा इससे प्रेरित होकर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जमात संगठन में भर्ती करने में लगे हुए थे। बयान में कहा गया कि एनआईए की जांच से पता चला है कि ये संदिग्ध देशभर में हिंसक आतंकवादी हमले करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने में शामिल थे।
इन जगहों पर कार्रवाई
एनआईए की ओर से तलाशी लिए गए परिसर असम में ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र में औरंगाबाद, जालना और मालेगांव, उत्तर प्रदेश में मेरठ और सहारनपुर, दिल्ली में मुस्तफाबाद तथा जम्मू-कश्मीर में बारामूला, पुलवामा और रामबन में स्थित हैं।
कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त
तलाशी के दौरान एनआईए की टीमों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्चे और पत्रिकाएं जब्त कीं। एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
#WATCH | Maharashtra: NIA raids a homeopathy clinic in Malegaon, in a terror conspiracy case.
National Investigation Agency is carrying out searches at 22 locations in five states, including Maharashtra. pic.twitter.com/v0cU7sQLWZ
— ANI (@ANI) October 5, 2024