सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NIA is conducting searches at 19 locations in J&K, Assam, Maharashtra, UP and Gujarat Jaish-e-Mohammed

NIA Raid: जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, यूपी और गुजरात में एनआईए की छापेमारी; एक युवक को हिरासत में लिया गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 12 Dec 2024 10:21 AM IST
विज्ञापन
NIA is conducting searches at 19 locations in J&K, Assam, Maharashtra, UP and Gujarat Jaish-e-Mohammed
NIA - फोटो : PTI
loader
Trending Videos

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन से संबंध और विदेशी फंडिंग मामले में बृहस्पतिवार को यूपी और जम्मू-कश्मीर समेत आठ राज्यों में 19 जगह छापे मारे। झांसी में मदरसा शिक्षक मुफ्ती खालिद नदवी के घर एनआईए के छापे के दौरान तब बवाल हुआ, जब टीम उसे साथ लेकर जाने लगी।  हालांकि उसे 18 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। 

Trending Videos


युवाओं को बरगलाकर कट्टरपंथी बनाने में जुटे जैश-ए-मोहम्मद के शेख सुल्तान सलाउद्दीन अयूबी से जुड़े संदिग्धों के मामले में एनआईए ने असम, गुजरात, प. बंगाल, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में भी छापे मारे। महाराष्ट्र से युवक को हिरासत में लिया गया है। झांसी में एनआईए व यूपी एटीएस की टीम ने तड़के तीन बजे सुपर कॉलोनी में खालिद नदवी के घर छापा मारा। आठ घंटे पूछताछ के बाद जब टीम उसे लेकर बाहर निकली, तो मस्जिद से एलान सुनकर हजारों लोग वहां जमा हो गए और साथ ले जाने की वजह बताने पर अड़ गए। उनकी पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में टीम मुफ्ती को एसएसपी ऑफिस ले गई। रात 9:20 बजे तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। एनआईए ने  बैंक पासबुक व लैपटॉप भी खंगाला। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रियासी से लैपटॉप व फोन जब्त
जम्मू-कश्मीर में एनआईए टीम ने रियासी, बडगाम, बारामुला और अनंतनाग में छापे मारे। रियासी के शजरू इलाके में अख्तर हुसैन के घर छापे में लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किया गया।

विदेश से मिली थी रकम
मुफ्ती खालिद मदरसा बैतुल कुरान के नाम से ऑनलाइन कक्षाएं चलाता है। क्लास में पाकिस्तान, ईरान और इराक के विद्यार्थी जुड़े हैं। एनआईए को सुराग मिला कि खालिद को विदेशों से मोटी रकम मिली है।
इस बीच जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले से एक युवक को पाकिस्तान से लिंक और आतंकी संगठन जैश से संबंध होने के संदेह में हिरासत में लिया। एनआईए को सूचना मिली थी कि युवक पिछले छह महीनों से प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में है। इसके बाद कल रात जिले के छाया नगर में छापेमारी की गई। पुलिस ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि युवक को पकड़ लिया गया है और केंद्रीय एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला?
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और देश में आतंक फैलाने की साजिश की जांच के सिलसिले में कई राज्यों में छापे मारे। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अलावा उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों में 19 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में एनआईए के अधिकारियों ने अनंतनाग के बामजू मट्टन इलाके, बारामुला के क्रेरी और बडगाम जिले के खानसाहिब में सुबह छापे मारे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed