{"_id":"5c8eac75bdec22144002dd67","slug":"nirmala-sitharaman-says-pakistan-did-no-favor-by-returning-pilot","type":"story","status":"publish","title_hn":"पायलट लौटा कर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया : सीतारमण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पायलट लौटा कर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया : सीतारमण
भाषा, कोलकाता
Published by: संदीप भट्ट
Updated Mon, 18 Mar 2019 01:52 AM IST
विज्ञापन
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
विज्ञापन
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को लौटाने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘राजनेता’ करार देने वाले लोगों की रविवार को आलोचना की और कहा कि पायलट की रिहाई कानून के मुताबिक हुई और यह कोई एहसान नहीं था।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध के बाद भारत ने बिना शर्त 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों को वापस भेजा था। इस युद्ध में पाकिस्तान परास्त हो गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, भारत में कुछ लोगों, कुछ पत्रकारों और कुछ विचारकों ने हमारे पायलट को वापस भेजने पर उन्हें (खान) एक राजनेता करार दिया लेकिन यह केवल कानून के कारण हुआ और यह भारत पर कोई एहसान नहीं था। वे यह भी सवाल कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या किया।’’
विज्ञापन
विज्ञापन