सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Nitesh Rane on Marathi controversy If a poor person speaks Hindi, he is beaten up News In Hindi

Marathi Row: 'गरीब हिंदी बोले तो पीटा जाता है, जावेद अख्तर और आमिर खान को कोई...', मराठी विवाद पर नितेश राणे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 04 Jul 2025 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई में मराठी ना बोलने पर फूड स्टॉल वाले की पिटाई का मामले में मंत्री नितेश राणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलता है तो उसे मारा जाता है, लेकिन नल बाजार या मोहम्मद अली रोड पर कोई मराठी की बात नहीं करता। उन्होंने ये भी कहा कि आमिर खान और जावेद अख्तर भी तो मराठी नहीं बोलते हैं।

Nitesh Rane on Marathi controversy If a poor person speaks Hindi, he is beaten up News In Hindi
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई में बीते दिनों मराठी ना बोलने को लेकर एक फूड स्टॉल वाले के साथ हुई मारपीट के मामले ने राज्यभर की सियासत को गर्म कर रखा है। ऐसे में अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक हिंदू को इसलिए मारा गया क्योंकि उसने मराठी नहीं बोली। अगर हिम्मत है तो मुंबई के नल बाजार, मोहम्मद अली रोड जैसे मुस्लिम इलाकों में जाकर लोगों से मराठी में बात करने को कहो। क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वहां जाकर टोपी पहनने वालों को मारें?

loader
Trending Videos

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कुछ कार्यकर्ता एक फूड स्टॉल वाले को मराठी बोलने के लिए कह रहें है। साथ ही जब फूड स्टॉल वाले ने मराठी बोलने से मना किया तो वीडियो में कार्यकर्ता स्टॉल मालिक पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में राणे के इस बयान से एक बार फिर भाषा और सांप्रदायिकता को लेकर बहस तेज हो गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Kerala: कोट्टायम मेडिकल कॉलेज हादसे पर सहकारिता मंत्री वासवान की सफाई, कहा- बचाव अभियान में नहीं की गई देरी

सरकार करेगी सख्त कार्रवाई- राणे
राणे ने आगे कहा कि क्या आमिर खान और जावेद अख्तर मराठी बोलते हैं? नहीं, लेकिन कोई उन्हें कुछ नहीं कहता। गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलता है तो उसे मारा जाता है। राणे ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। अब सरकार अपनी तीसरी आंख खोलेगी।

दिशा सालियान मामले पर भी दी प्रतिक्रिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितेश राणे ने दिशा सालियान मौत के मामले को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि मामला कोर्ट में है, इससे सच्चाई सामने आएगी। राणे ने कहा कि अगर आदित्य ठाकरे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर जांच से डर क्यों लग रहा है? उन्होंने सवाल उठाया कि "क्या कोई खुद कहता है कि उसने हत्या की है? अगर दिशा को इंसाफ दिलाना है तो सच्चाई सामने आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Amit Shah Maharashtra Visit: अमित शाह का पुणे दौरा; 'श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा' की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

पुणे दुष्कर्म केस पर भी बोले
पुणे में हाल ही में हुए दुष्कर्म मामले में राणे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब सरकार का डर अपराधियों में नहीं रहेगा तो ऐसे ही जघन्य अपराध होते रहेंगे। अगर दिशा सालियान जैसे मामलों में समय पर कार्रवाई होती, तो शायद पुणे की ये शर्मनाक घटना न होती। कानून का डर होना जरूरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed