Marathi Row: 'गरीब हिंदी बोले तो पीटा जाता है, जावेद अख्तर और आमिर खान को कोई...', मराठी विवाद पर नितेश राणे
मुंबई में मराठी ना बोलने पर फूड स्टॉल वाले की पिटाई का मामले में मंत्री नितेश राणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा कि गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलता है तो उसे मारा जाता है, लेकिन नल बाजार या मोहम्मद अली रोड पर कोई मराठी की बात नहीं करता। उन्होंने ये भी कहा कि आमिर खान और जावेद अख्तर भी तो मराठी नहीं बोलते हैं।

विस्तार
मुंबई में बीते दिनों मराठी ना बोलने को लेकर एक फूड स्टॉल वाले के साथ हुई मारपीट के मामले ने राज्यभर की सियासत को गर्म कर रखा है। ऐसे में अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक हिंदू को इसलिए मारा गया क्योंकि उसने मराठी नहीं बोली। अगर हिम्मत है तो मुंबई के नल बाजार, मोहम्मद अली रोड जैसे मुस्लिम इलाकों में जाकर लोगों से मराठी में बात करने को कहो। क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वहां जाकर टोपी पहनने वालों को मारें?

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कुछ कार्यकर्ता एक फूड स्टॉल वाले को मराठी बोलने के लिए कह रहें है। साथ ही जब फूड स्टॉल वाले ने मराठी बोलने से मना किया तो वीडियो में कार्यकर्ता स्टॉल मालिक पर हाथ उठाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में राणे के इस बयान से एक बार फिर भाषा और सांप्रदायिकता को लेकर बहस तेज हो गई है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें:- Kerala: कोट्टायम मेडिकल कॉलेज हादसे पर सहकारिता मंत्री वासवान की सफाई, कहा- बचाव अभियान में नहीं की गई देरी
सरकार करेगी सख्त कार्रवाई- राणे
राणे ने आगे कहा कि क्या आमिर खान और जावेद अख्तर मराठी बोलते हैं? नहीं, लेकिन कोई उन्हें कुछ नहीं कहता। गरीब हिंदू अगर हिंदी बोलता है तो उसे मारा जाता है। राणे ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी हिंदुओं पर दादागिरी करेगा, सरकार उस पर सख्त कार्रवाई करेगी। अब सरकार अपनी तीसरी आंख खोलेगी।
दिशा सालियान मामले पर भी दी प्रतिक्रिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितेश राणे ने दिशा सालियान मौत के मामले को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि मामला कोर्ट में है, इससे सच्चाई सामने आएगी। राणे ने कहा कि अगर आदित्य ठाकरे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है तो फिर जांच से डर क्यों लग रहा है? उन्होंने सवाल उठाया कि "क्या कोई खुद कहता है कि उसने हत्या की है? अगर दिशा को इंसाफ दिलाना है तो सच्चाई सामने आनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Amit Shah Maharashtra Visit: अमित शाह का पुणे दौरा; 'श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा' की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
पुणे दुष्कर्म केस पर भी बोले
पुणे में हाल ही में हुए दुष्कर्म मामले में राणे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जब सरकार का डर अपराधियों में नहीं रहेगा तो ऐसे ही जघन्य अपराध होते रहेंगे। अगर दिशा सालियान जैसे मामलों में समय पर कार्रवाई होती, तो शायद पुणे की ये शर्मनाक घटना न होती। कानून का डर होना जरूरी है।