Amit Shah: '15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला, हम ही सब कुछ करेंगे', विपक्ष पर अमित शाह ने किया कटाक्ष
राज्यसभा में मंगलवार को आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। साथ ही विधेयक की रूपरेखा बताई। विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए तो गृह मंत्री ने कहा कि आप चिंता न करें जो भी बदलेंगे हम ही बदलेंगे।
 
                            विस्तार
 
15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला है, जो भी करना है हमें ही करना है।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 25, 2025
- गृहमंत्री श्री @AmitShah जी pic.twitter.com/qOpOgfbWGi
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना 19 जैसी आपदा, बढ़ता शहरीकरण और अनियमित बारिश की आपदा व जलवायु परिवर्तन से आपदाओं का आकार बदल गया है। इससे निपटने के लिए हमें तरीके बदलने पड़ेंगे। हमें इससे निपटने की व्यवस्थाएं बदलनी होंगी। इसके अलावा हमें संस्थाओं का आकार बढ़ाना होगा और उनकी जवाबदेही में तय करनी होगी। अमित शाह ने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन संस्थाओं को शक्तियां भी देनी होंगी।
ये भी पढ़ें: आर्थिक मंदी का असर नहीं, तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत, यूं कम हुई बेरोजगारी
उन्होंने कहा कि आज एनडीआरएफ की 16 बटालियन काम कर रही हैं। यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन मैं कह सकता हूं कि एनडीआरएफ के भगवा रंग के कपड़े लोगों को यह विश्वास दिलातें हैं कि यह आ गए, अब हम बच जायेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने आपदा में सहायता करने के मानदंड तय किए हैं। सहायता किस तरह की जाएगी, किस दर से की जाएगी, यह भी तय किया है। मरने वाले पशु दुधारू है या नहीं, गिरने वाला मकान कच्चा था या पक्का, इस आधार पर सहायता की राशि तय है।
ये भी पढ़ें: कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को कहा 'अमीरों का दलाल', बीजेपी ने की माफी की मांग
जेकेपीएम और जेकेडीपीएम के अलग होने की सराहना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुर्रियत काॅन्फ्रेंस के दो घटकों जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) और जेएंडके डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट (जेकेडीपीएम) ने अपने सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। इससे भारत की एकता मजबूत होगी। मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए त्याग दें। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के दृष्टिकोण की बड़ी जीत है।
संंबंधित वीडियो