सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   'Nobody's number is going to be counted for 15-20 years, we will do everything', Amit Shah said in rajya sabha

Amit Shah: '15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला, हम ही सब कुछ करेंगे', विपक्ष पर अमित शाह ने किया कटाक्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Tue, 25 Mar 2025 08:08 PM IST
सार

राज्यसभा में मंगलवार को आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। साथ ही विधेयक की रूपरेखा बताई। विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए तो गृह मंत्री ने कहा कि आप चिंता न करें जो भी बदलेंगे हम ही बदलेंगे।

विज्ञापन
'Nobody's number is going to be counted for 15-20 years, we will do everything', Amit Shah said in rajya sabha
अमित शाह - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि 15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला है। जो कुछ करेंगे लंबे समय तक हम ही करेंगे। विपक्ष को लगता है कि शायद हम आएंगे तो बदलेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। इसमें बहुत देर है। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। 


विज्ञापन
विज्ञापन


गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना 19 जैसी आपदा, बढ़ता शहरीकरण और अनियमित बारिश की आपदा व जलवायु परिवर्तन से आपदाओं का आकार बदल गया है। इससे निपटने के लिए हमें तरीके बदलने पड़ेंगे। हमें इससे निपटने की व्यवस्थाएं बदलनी होंगी। इसके अलावा हमें संस्थाओं का आकार बढ़ाना होगा और उनकी जवाबदेही में तय करनी होगी। अमित शाह ने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन संस्थाओं को शक्तियां भी देनी होंगी। 

ये भी पढ़ें: आर्थिक मंदी का असर नहीं, तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत, यूं कम हुई बेरोजगारी

उन्होंने कहा कि आज एनडीआरएफ की 16 बटालियन काम कर रही हैं। यह आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन मैं कह सकता हूं कि एनडीआरएफ के भगवा रंग के कपड़े लोगों को यह विश्वास दिलातें हैं कि यह आ गए, अब हम बच जायेंगे। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने आपदा में सहायता करने के मानदंड तय किए हैं। सहायता किस तरह की जाएगी, किस दर से की जाएगी, यह भी तय किया है। मरने वाले पशु दुधारू है या नहीं, गिरने वाला मकान कच्चा था या पक्का, इस आधार पर सहायता की राशि तय है।

ये भी पढ़ें: कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान को कहा 'अमीरों का दलाल', बीजेपी ने की माफी की मांग

जेकेपीएम और जेकेडीपीएम के अलग होने की सराहना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुर्रियत काॅन्फ्रेंस के दो घटकों जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) और जेएंडके डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट (जेकेडीपीएम) ने अपने सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। इससे भारत की एकता मजबूत होगी। मोदी सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को खत्म कर दिया है। अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि हुर्रियत से जुड़े दो संगठनों ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं और अलगाववाद को हमेशा के लिए त्याग दें। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के दृष्टिकोण की बड़ी जीत है।

संंबंधित वीडियो


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed