Weather: भारी बारिश से उत्तर भारत हुआ तरबतर, हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट; जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है। सोमवार की सुबह दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं उत्तर भारत के कई पहाड़ी और मैदानी राज्यों में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है। जानें आपने राज्य का मौसम का हाल।
विस्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सैलाब ही सैलाब नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का संभावना जताई है।
उत्तर प्रदेश के 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के तराई जिलों सहारनपुर, शामली, बरेली, पीलीभीत समेत और उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर से सटे कुल 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन चार दिन फिलहाल मानसूनी बारिश के मद्धिम पड़ने के संकेत हैं। इस दौरान पूर्वांचल के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। फिलहाल यहां अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है।
मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा और ललितपुर, में अनेक जगहों पर आज बारिश होगी। वहीं सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर और बिजनौर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में आज कुछ स्थानों बारिश के कई दौर देखने को मिल सकते हैं।
हिमाचल में भारी बारिश से हाहाकार
हिमाचल में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश में बादल के फटने, पहाड़ों के टूटने और आकस्मिक बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। मंडी और चंबा जिले में फिर बादल फटने से 50 बीघा जमीन और पांच पुल बह गए हैं। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच चंबा, मंडी और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के 10 जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम और भूस्खलन के चलते राज्य में रविवार को भी 243 सड़कें अवरुद्ध रहीं। बिजली के 244 ट्रांसफार्मर और 278 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित रहीं। हालांकि, शिमला के लिए नई दिल्ली से फ्लाइट हालांकि नियमित रूप से चली।
उत्तराखंड भारी बारिश की चपेट में
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अलकनंदा ने रौद्र रूप ले लिया है। नदी किनारे स्थापित भगवान शिव की मूर्ति डूब गई है। उत्तराखंड में टनकपुर-तवाघाट-लिपुलेख सड़क तवाघाट के पास भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गई। भारी बारिश से यमुनोत्री राजमार्ग 10 दिनों से बंद है। बदरीनाथ राजमार्ग पर भी बार-बार यातायात बाधित हो रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, देहरादून और रुद्रप्रयाग में अगले पांच दिन भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।
ये भी पढें: Mp weather: एमपी के कई जिलों में आज भारी बारिश का येलो-ऑरेंज आलर्ट, लगातार बारिश से नदियां उफान पर,रास्ते बंद
एमपी के 13 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
मध्य प्रदेश के 13 जिलों में मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, पन्ना, सागर, सिवनी, शहडोल और उमरिया जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट और दमोह जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।भारी बारिश की वजह से मध्य प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं।
जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोले गए हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन और बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। कलेक्टर ने सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित की है। शहडोल में 4 इंच बारिश के बाद 40% शहर जलमग्न हो गया। शहडोल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म तक पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से डूब गया है। इससे ट्रेनें 4 घंटे लेट हुई। कटनी में नदी-नाले उफान पर हैं। उमरिया से संपर्क टूट गया है।
मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
7 जुलाई: सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश हो सकती है। देवास, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भारी बारिश का अलर्ट है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
8 जुलाई: मंडला, सिवनी और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट है। अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और सीधी में भारी बारिश हो सकती है।
9 जुलाई: सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश का अलर्ट है।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते कई जिलों में जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राजोरी जिले में धरहाली और सकटोह नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। हालांकि, कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कटड़ा में शनिवार रात हिमकोटी मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से माता वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई थी, जिसे सुबह चालू किया गया। हालांकि, धुंध के कारण हेलिकॉप्टर सेवा आंशिक रूप से ही बहाल हो सकी।
राजस्थान के 19 जिलों मे बारिश का अलर्ट
राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के 22 जिलों में आज बारिश की चेतवानी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आज सुबह सीकर, जयपुर, चूरू और आस-पास के इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा का तात्कालिक अलर्ट जारी किया है। मानसून की टर्फ लाइन राज्य के उत्तरी हिस्सों से होकर गुजर रही है। इसके चलते उदयपुर व कोटा संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। प्रदेश में आज 2 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने जयपुर, सीकर, चुरू तथा आस-पास के इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया- एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है, जो अब धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिमी राज्यों की तरफ बढ़ रहा है। इस सिस्टम के आने से राज्य में एक-दो दिन बाद भरतपुर, कोटा, जयपुर संभाग में बारिश की गतिविधियां फिर से तेज होगी। इससे इन संभाग के एरिया में 8-9 जुलाई से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जिससे कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं, संभावना है कि 12 जुलाई तक राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में तेज बरसात हो सकती है।
बिहार में कमजोर पड़ा मानसून
बिहार के फिलहाल मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, गया, पटना, जहानाबाद ,औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, बक्सर और भोजपुर में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है।
अन्य राज्यों का हाल
इसके अलावा, रेड अलर्ट के बीच छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और गोवा व कोंकण में भी भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके प्रभाव से 12 जुलाई तक ओडिशा, 9 जुलाई तक छत्तीसगढ़, 10 जुलाई तक विदर्भ, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 8 जुलाई तक झारखंड में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में भी बहुत भारी वर्षा जारी रह सकती है।