{"_id":"578acfa34f1c1ba94013ddb4","slug":"now-parents-can-meet-prisoners-three-times-in-a-week","type":"story","status":"publish","title_hn":"अखिलेश का तोहफा, अब सप्ताह में तीन बार कैदियों से मिल सकेंगे परिजन","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
अखिलेश का तोहफा, अब सप्ताह में तीन बार कैदियों से मिल सकेंगे परिजन
ब्यूरो/ अमर उजाला, मुरादाबाद
Updated Sun, 17 Jul 2016 05:52 AM IST
विज्ञापन
जेल
विज्ञापन
सपा सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंद विचाराधीन बंदियों को तोहफा दिया है। बंदियों को अब सप्ताह में तीन बार अपने परिजनों व रिश्तेदारों से मिलने से छूट होगी। अभी तक विचाराधीन बंदियों की सप्ताह में सिर्फ दो मुलाकात ही हो सकती थीं। लेकिन सरकार ने नए शासनादेश के जरिए इस नियम को बदल दिया है। हालांकि सजायाफ्ता कैदियों को नए शासनादेश में कोई राहत नहीं दी गई है।
सचिव कारागार एसके रघुवंशी की ओर से 15 जुलाई को जारी शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश की जेलों में बंद विचाराधीन बंदियों को अब जेल में प्रति सप्ताह तीन बार परिजनों से मिलने की छूट होगी। नातेदार और परिचित सप्ताह में तीन बार जेल जाकर विचाराधीन बंदियों की मिलाई कर सकेंगे।
अभी तक विचाराधीन बंदियों की सप्ताह में केवल दो ही मिलाई हो सकती थीं। हालांकि सजायाफ्ता कैदियों को मिलाई की शर्तों में ढील नहीं दी गई है। सजायाफ्ता बंदियों की 15 दिन में केवल एक ही मिलाई हो सकती है। नया शासनादेश 15 जुलाई से ही लागू हो गया है। बंदियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
Trending Videos
सचिव कारागार एसके रघुवंशी की ओर से 15 जुलाई को जारी शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश की जेलों में बंद विचाराधीन बंदियों को अब जेल में प्रति सप्ताह तीन बार परिजनों से मिलने की छूट होगी। नातेदार और परिचित सप्ताह में तीन बार जेल जाकर विचाराधीन बंदियों की मिलाई कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक विचाराधीन बंदियों की सप्ताह में केवल दो ही मिलाई हो सकती थीं। हालांकि सजायाफ्ता कैदियों को मिलाई की शर्तों में ढील नहीं दी गई है। सजायाफ्ता बंदियों की 15 दिन में केवल एक ही मिलाई हो सकती है। नया शासनादेश 15 जुलाई से ही लागू हो गया है। बंदियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।