सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NSA Ajit Doval meets Home Minister Amit Shah at Parliament

Delhi: आंतरिक सुरक्षा पर अमित शाह की उच्च स्तरीय बैठक; प्रमुख सचिव, एनएसए समेत कई शीर्ष अधिकारी मौजूद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Mon, 04 Aug 2025 09:40 PM IST
सार

अनुच्छेद 370 हटाए जाने की छठी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उन्होंने देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।

विज्ञापन
NSA Ajit Doval meets Home Minister Amit Shah at Parliament
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनुच्छेद 370 हटाए जाने की छठी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने के साथ बैठक की। माना जा रहा है कि इस बैठक में उन्होंने देश की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका ने सोमवार को संसद भवन परिसर स्थित उनके कक्ष में गृह मंत्री से मुलाकात की।

Trending Videos


हालांकि, शीर्ष अधिकारियों की गृह मंत्री शाह के साथ इस मुलाकात में किन विषयों पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 समाप्त कर जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। यह अनुच्छेद को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


बंगाल भाजपा नेताओं से मिले अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ भी सोमवार को बैठक की। उन्होंने राज्य की राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी सुनील बंसल भी शामिल थे।

भट्टाचार्य ने कहा कि बैठक में मौजूदा राजनीतिक स्थिति और उभरते मुद्दों पर चर्चा की गई, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के चुनाव त्रुटिहीन मतदाता सूची के आधार पर होंगे। चुनाव आयोग ने बिहार के बाद अन्य राज्यों में भी एसआईआर लागू करने की बात कही है। एसआईआर का बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं।

भाजपा के एक नेता ने बताया कि बैठक में अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले संभावित चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी के रोडमैप पर चर्चा की गई। बैठक में बिहार सरकार के मंत्री और पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडे और सह-प्रभारी अमित मालवीय भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: West Bengal: टीएमसी में आंतरिक कलह, सांसद कल्याण बनर्जी ने दिया लोकसभा में मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा

गृह मंत्री अमित शाह की लोगों से घरों पर तिरंगा फहराने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपने घरों के ऊपर तिरंगा फहराने और तिरंगे के साथ तस्वीर साझा करने की अपील की है। गृह मंत्री शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर तिरंगा अभियान ने देशवासियों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज यह अभियान जन-जन से जुड़ चुका है। हर देशवासी में राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना इस अभियान के माध्यम से साफ दिखाई दे रही है। मैं सभी देशवासियों खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि वो अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ तस्वीर साझा करें।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed