सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NSA Ajit Doval, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard discuss India-US ties

India-US Ties: 'अमेरिकी जमीन पर भारत विरोधी गतिविधियां नहीं'; DNI तुलसी गबार्ड-अजीत डोभाल की मुलाकात में सहमति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Mon, 17 Mar 2025 02:14 AM IST
सार

रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, दोनों देशों के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में खासकर इस बात पर सहमति बनी कि अमेरिका में अब खालिस्तानियों को भारत विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए जगह नहीं मिलेगी। 

विज्ञापन
NSA Ajit Doval, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard discuss India-US ties
अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड - फोटो : ANI/X@AmbRus_india/Reuters
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में अब खालिस्तानियों को भारत विरोधी गतिविधियां चलाने के लिए जगह नहीं मिलेगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की बैठक में अमेरिका में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए जगह नहीं देने पर सहमति बनी है। 20 देशों की खुफिया विभाग के प्रमुखों की हो रही बैठक से इतर डोभाल और गबार्ड की यह द्विपक्षीय मुलाकात हुई।
Trending Videos


इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच अच्छी बातचीत हुई। दोनों ने मुख्य रूप से खुफिया जानकारी साझा करने के तरीकों को मजबूत करने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के साथ सुरक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करने के तरीकों पर चर्चा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:-US Deportation: ताक पर अमेरिकी अदालत का आदेश, रोक के बावजूद ट्रंप सरकार ने अप्रवासियों को अल सल्वाडोर भेजा

बता दें कि गबार्ड मुख्य रूप से खुफिया प्रमुखों की बैठक में भाग लेने भारत आई हैं। वह 18 मार्च को रायसीना डॉयलाग में भी हिस्सा लेंगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया है। यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी की भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है।

डोभाल ने की बैठक की अध्यक्षता
एनएसए डोभाल की अध्यक्षता में हुई खुफिया प्रमुखों के सम्मेलन में गबार्ड के अलावा, शीर्ष कनाडाई खुफिया अधिकारी डैनियल रॉजर्स और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-6 के प्रमुख रिचर्ड मूर भी मौजूद रहे। सम्मेलन में आतंकवाद और उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न खतरों सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

ये भी पढ़ें:- India-New Zealand Ties: दिल्ली में बोले PM लक्सन- भारत हमारे लिए आर्थिक गेम-चेंजर; विदेश मंत्री से की मुलाकात

पीएम मोदी ने अमेरिका में तुलसी से की थी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान तुलसी से मुलाकात की थी। वह अमेरिकी राष्ट्रपति के अतिथि गृह 'ब्लेयर हाउस' में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाली पहली अमेरिकी अधिकारी थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।

ये भी देखें:
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed