सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NSA Ajit Dovals big claim on terrorism he said Except Jammu- Kashmir country safe from terror attacks

NSA: 'जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश आतंकी हमलों से सुरक्षित रहा है', आतंकवाद पर अजीत डोभाल का बड़ा दावा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: लव गौर Updated Fri, 31 Oct 2025 10:20 PM IST
सार

NSA Ajit Doval: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरा देश आतंकवादी हमलों से सुरक्षित रहा है। सरदार पटेल मेमोरियल लेक्चर में बोलते हुए डोभाल ने कहा कि भारत में आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है।

विज्ञापन
NSA Ajit Dovals big claim on terrorism he said Except Jammu- Kashmir country safe from terror attacks
एनएसए अजीत डोभाल। - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने शुक्रवार (31 अक्तूबर ) को जोर देकर कहा कि भारत में आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है, और आखिरी बड़ी घटना 2013 में हुई थी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरा देश आतंकवादी हमलों से सुरक्षित रहा है।
Trending Videos


2013 में देश के भीतरी इलाकों में आखिरी आतंकी घटना
एनएसए अजीत डोभाल ने कहा, "तथ्य तो तथ्य हैं और उन पर कोई विवाद नहीं किया जा सकता। इस देश में आतंकवाद का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है। 1 जुलाई, 2005 को आतंकवाद की एक बड़ी घटना हुई थी और 2013 में देश के भीतरी इलाकों में आखिरी घटना हुई थी। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर, जो पाकिस्तान के लिए छद्म युद्ध या गुप्त युद्ध का अखाड़ा रहा है, जो कि एक अलग खेल है, पूरा देश आतंकवादी हमलों से सुरक्षित रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


डोभाल ने शासन पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सरदार पटेल स्मारक व्याख्यान को संबोधित करते हुए कहा, "प्रयास किए गए। लोगों को गिरफ्तार किया गया। विस्फोटक बरामद किए गए।" एनएसए ने कहा कि दुश्मनों की सक्रियता के बावजूद, अंदरूनी इलाकों में कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई है। उन्होंने आगे कहा कि "वामपंथी उग्रवाद" 2014 के अपने पैमाने की तुलना में घटकर 11 प्रतिशत से भी कम रह गया है।

वामपंथी उग्रवाद 11 प्रतिशत से भी कम
अजीत डोभाल ने आगे कहा, "दुश्मन बहुत सक्रिय रहे हैं, लेकिन सौभाग्य से और यह देश का सौभाग्य ही है कि हम कह सकते हैं कि हमारे भीतरी इलाकों में कोई आतंकवादी घटना नहीं हुई है। वामपंथी उग्रवाद 2014 की तुलना में 11 प्रतिशत से भी कम क्षेत्रों में सिमट गया है। जिन जिलों को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित घोषित किया गया था, उनमें से अधिकांश को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।"

डोभाल सरदार पटेल मेमोरियल लेक्चर में बोल रहे थे, जहां उन्होंने आगे कहा कि भारत प्रतिरोधक क्षमता स्थापित करने में सक्षम रहा है, जिसका अर्थ है कि देश अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का जवाब दे सकता है। उन्होंने कहा,  "यह कहना पर्याप्त नहीं है कि हमने पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए हैं। उतना ही महत्वपूर्ण यह है कि हम प्रत्येक भारतीय को आंतरिक और बाहरी, दोनों ही ताकतों से सुरक्षित महसूस करा सकें।"

एनएसए ने कहा, "हालांकि हम सरकारी कानूनों और नीतियों के अनुसार उनसे प्रभावी ढंग से निपट सकते हैं, हम ऐसी प्रतिरोधक क्षमता तैयार कर सकते हैं, जो उन्हें विश्वास दिला सके कि हमारे पास किसी भी खतरे का जवाब देने की इच्छाशक्ति और ताकत है, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम है।" डोभाल ने आगे कहा कि हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed