{"_id":"60c535e28ebc3ed2304f8f07","slug":"nsg-and-national-defense-university-sign-amou-for-internal-security","type":"story","status":"publish","title_hn":"सहमति: एनएसजी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने आंतरिक सुरक्षा के लिए एएमओयू पर किए हस्ताक्षर ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सहमति: एनएसजी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने आंतरिक सुरक्षा के लिए एएमओयू पर किए हस्ताक्षर
एजेंसी, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 13 Jun 2021 04:02 AM IST
विज्ञापन
सार
- एनएसजी महानिदेशक एमए गणपति ने कहा कि इस समझौते में अनुसंधान, प्रशिक्षण, मान्यता और विभिन्न प्रशिक्षण व शैक्षणिक प्रमाणन को शामिल किया गया है।

एनएसजी

Trending Videos
विस्तार
आतंकवाद, अपहरण, बंधक जैसी परिस्थितियों में बेहद सटीक कार्रवाई करने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने अपनी मारक क्षमता और धारदार करने के लिए राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
एनएसजी महानिदेशक एमए गणपति और विश्वविद्यालय के कुलपति बिमल एल पटेल ने इस एमओयू के जरिए आंतरिक सुरक्षा की कई अहम चुनौतियों से मुकाबले के लिए एक ठोस रोड मैप तैयार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस समझौते में अनुसंधान, प्रशिक्षण, मान्यता और विभिन्न प्रशिक्षण व शैक्षणिक प्रमाणन को शामिल किया गया है। इसका मकसद एनएसजी की विशिष्ट जरूरतों के आधार पर तैयार किए गए डिजाइन एवं तकनीकी ब्योरे को सुरक्षा पर केंद्रित स्टार्टअप के साथ जोड़ा जा सके।
एनएसजी के मुताबिक, इससे संस्थान को विश्व स्तर का बनाने और अत्याधुनिक सुविधाओं के निर्माण में स्वदेशी क्षमता को उजागर किया जा सकेगा। साथ ही एनएसजी की ओर से चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों को मान्यता प्रदान करने और उसके प्रमाणन की सुविधा होगी। इससे युवकों में सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी अध्ययन के साथ नई सोच का रास्ता बनेगा।