सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Odisha Crime News Case filed against ex boyfriend in connection with girl student suicide case

Odisha: युवती की आत्महत्या के बाद पिता ने पूर्व प्रेमी पर लगाया बड़ा आरोप, पुलिस ने मामला किया दर्ज; जांच जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 10 Aug 2025 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार

Odisha News : कॉलेज छात्रा की आत्महत्या के बाद उसके पिता ने पूर्व प्रेमी पर बड़ा आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता के शिकायती पत्र के आधार पर केंद्रपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पिता के अनुसार, छात्रा को उसके पूर्व प्रेमी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Odisha Crime News Case filed against ex boyfriend in connection with girl student suicide case
केजीएमयू की महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या की कोशिश
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Odisha Crime News : उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले से छात्रा के आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृत छात्रा के पूर्व प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। इस बात की पुष्टि पुलिस के अधिकारी ने रविवार को की है। बता दें, पूर्व प्रेमी की हरकतों से परेशान होकर बीते दिन छात्रा ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा का शव पुलिस को घर की सीढ़ियों पर बुरी तरह से झुलसा हुआ मिला था। शव को देखते ही परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। 
loader
Trending Videos


पुलिस के मुताबिक, यह घटना ग्रामीण क्षेत्र  पट्टामुंडई थाने के अंतर्गत घटित हुई है। पुलिस ने केस की पड़ताल करते हुए आरोपी प्रमोद बेहरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 75 और धारा 78 के तहत केस दर्ज किया है। आत्महत्या से जुड़े इस मामले पर केंद्रपाड़ा के एसपी सिद्धार्थ कटारिया ने मीडिया को जानकारी दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- PM Modi In Bengaluru: बंगलूरू में पीएम मोदी की जनसभा थोड़ी देर में; राहुल के आरोपों पर कर सकते हैं पलटवार

आरोपी की मां और बहन ने आरोपों का किया खंडन

मृत छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी उनकी बेटी को ब्लैकमेल करता था। अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म में साझा करने की धमकी दे रहा था। हालांकि, आरोपी की मां ने बेटे को लेकर सफाई दी थी। स्थानीय मीडिया को दिए एक बयान में उसकी मां ने कहा था कि मेरा बेटा और वो छात्रा दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। उसने कोई तस्वीर साझा नहीं की है। आरोपी की मां और बहन दोनों ने पीड़िता के पिता के आरोपों का पूरी तरह खंडन किया है। इसके बाद दूसरा पक्ष सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता और भाई से पूछताछ की है। 

हालांकि, इस मामले में यह जानकारी भी सामने आ रही है कि पीड़िता ने छह माह पूर्व इस परेशानी को लेकर पट्टामुंडई (ग्रामीण) पुलिस स्टेशन पर शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने उस वक्त शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था। जब यह जानकारी सामने आई, तो जांच के बाद पुलिस विभाग ने तत्कालीन एएसआई सलेंद्र मोहन पलेई का तबादला कर दिया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- News Updates: मणिपुर में छह उग्रवादी गिरफ्तार; विपक्षी गठबंधन के सांसदों को खरगे ने रात्रिभोज पर किया आमंत्रित
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed