{"_id":"68a31089d4353b9d250178b1","slug":"odisha-henious-crime-jujumura-district-sambhalpur-14-year-old-girl-sp-mukesh-kumar-bhamu-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Odisha: ओडिशा में फिर दरिंदगी, संबलपुर में 14 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म; दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Odisha: ओडिशा में फिर दरिंदगी, संबलपुर में 14 साल की बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म; दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 18 Aug 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार
ओडिशा के संबलपुर में 14 साल की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई।

14 साल की बच्ची से दुष्कर्म
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ओडिशा के संबलपुर जिले में एक 14 वर्षीय लड़की के साथ पांच लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना रविवार शाम 6.30 से सात बजे के बीच जिले के जुजुमुरा इलाके में हुई, जब पीड़िता शौच के लिए अपने घर से बाहर गई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिवार द्वारा जुजुमुरा पुलिस स्टेशन में की गई लिखित शिकायत के आधार पर, नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की धारा और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। संबलपुर के एसपी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद, जुजुमुरा पुलिस ने कार्रवाई की और दो किशोरों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने अपराध करना कबूल कर लिया है।
ये भी पढ़ें- 'सेवानिवृत्त कर्मी की ग्रेच्युटी से राशि वसूली जायज नहीं', अदालत ने अपीलकर्ता को दी बड़ी राहत
दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने साथ ही ये भी बताया कि अपराध में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। भामू ने कहा कि पुलिस समय पर आरोपपत्र दाखिल करने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। अंगुल जिले में तीन अगस्त को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब बगड़िया के पास शौच के लिए बाहर गई एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी: आठ साल में चार विमान हुए हादसे का शिकार, सरकार सख्त; बदले जाएंगे नियम
एक और दरिंदगी की मामला
वही, इस राज्य में कुछ दिन पहले उदाला थाने में एक और ऐसा मामले सामने आया था। वहां के प्रभारी निरीक्षक बनमाली बारिक ने बताया कि पीड़िता के परिवार की ओर से 4 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उदाला थाने में मामला दर्ज किया गया और मुख्य आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। निरीक्षक ने कहा कि हम मुख्य आरोपी के दोस्तों की तलाश कर रहे हैं। इस मामले में दो से चार अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है। ओडिशा में पिछले कई दिनों से ऐसे अपराध बढ़ गए हैं। हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं ओर बेटियों के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए उन्होंने पुलिस की पूरी छूट दे रखी है।

Trending Videos
एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के परिवार द्वारा जुजुमुरा पुलिस स्टेशन में की गई लिखित शिकायत के आधार पर, नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की धारा और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। संबलपुर के एसपी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद, जुजुमुरा पुलिस ने कार्रवाई की और दो किशोरों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने अपराध करना कबूल कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- 'सेवानिवृत्त कर्मी की ग्रेच्युटी से राशि वसूली जायज नहीं', अदालत ने अपीलकर्ता को दी बड़ी राहत
दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस ने साथ ही ये भी बताया कि अपराध में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। भामू ने कहा कि पुलिस समय पर आरोपपत्र दाखिल करने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। अंगुल जिले में तीन अगस्त को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब बगड़िया के पास शौच के लिए बाहर गई एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में दो नाबालिगों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी: आठ साल में चार विमान हुए हादसे का शिकार, सरकार सख्त; बदले जाएंगे नियम
एक और दरिंदगी की मामला
वही, इस राज्य में कुछ दिन पहले उदाला थाने में एक और ऐसा मामले सामने आया था। वहां के प्रभारी निरीक्षक बनमाली बारिक ने बताया कि पीड़िता के परिवार की ओर से 4 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उदाला थाने में मामला दर्ज किया गया और मुख्य आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। निरीक्षक ने कहा कि हम मुख्य आरोपी के दोस्तों की तलाश कर रहे हैं। इस मामले में दो से चार अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है। ओडिशा में पिछले कई दिनों से ऐसे अपराध बढ़ गए हैं। हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं ओर बेटियों के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए उन्होंने पुलिस की पूरी छूट दे रखी है।