सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Odisha: Website booked for 'duping' devotees of Lord Jagannath in Puri, News in Hindi

Alert: भगवान जगन्नाथ के खास दर्शन के नाम पर ठगी, फर्जी वेबसाइट पर केस दर्ज; मंदिर प्रशासन-पुलिस ने की यह अपील

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 01 Sep 2025 07:53 PM IST
सार

इससे पहले 30 अगस्त को जिला पुलिस ने एक ऐसी ही फर्जी वेबसाइट पकड़ी थी। यह लोगों से ऑनलाइन अभिषेक पूजा,तुलसी दान पूजा और भगवान जगन्नाथ के विशेष दर्शन के नाम पर पैसे ऐंठ रही थी। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के पूर्व सदस्य सुदर्शन पटनायक के मुताबिक, के श्री मंदिर में ऐसा कोई अनुष्ठान नहीं होता।

विज्ञापन
Odisha: Website booked for 'duping' devotees of Lord Jagannath in Puri, News in Hindi
भगवान जगन्नाथ के खास दर्शन के नाम पर ठगी, फर्जी वेबसाइट पर केस दर्ज - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा के पुरी साइबर पुलिस स्टेशन ने भगवान जगन्नाथ के भक्तों को विशेष दर्शन कराने का झांसा देकर पैसे ठगने वाली एक फर्जी वेबसाइट पर मामला दर्ज किया है। साइबर पुलिस ने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के सुरक्षा अधिकारी (ओएसडी) हेमंत कुमार पाढ़ी की रविवार को की गई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Odisha: ओडिशा में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान झड़प में एक की मौत, 14 घायल; करंट लगने से 3 अन्य युवक जख्मी
विज्ञापन
विज्ञापन


इंडिया थ्रिल नाम की वेबसाइट ऐंठ रही थी पैसे
वहीं इस मामले में पुरी के एसपी प्रतीक सिंह ने सोमवार को बताया कि इंडिया थ्रिल नाम की यह वेबसाइट 12वीं सदी के मंदिर में सहोदर देवताओं के दर्शन कराने का वादा कर भक्तों से पैसे ऐंठ रही थी। वेबसाइट पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक संघमित्रा नायक को सौंपी गई है और आरोपियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

भक्तों से देवताओं के दर्शन या पूजा के लिए कोई शुल्क नहीं
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी का कहना था कि मंदिर प्रशासन भक्तों से देवताओं के दर्शन या पूजा के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है। यह पूरी तरह से निःशुल्क है। उन्होंने आगे कहा कि वेबसाइट इंडिया थ्रिल सशुल्क दर्शन प्रणाली को बढ़ावा दे रहा था। यह फर्जी और अवैध है। एक अन्य एसजेटीए अधिकारी ने दावा किया कि वेबसाइट समय और श्रेणी के आधार पर भक्तों से दर्शन के लिए ऑनलाइन 50 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये वसूल रही थी। वेबसाइट को असली साबित करने के लिए इस पर मंदिर का इतिहास,अनुष्ठान और समय सारिणी भी डाली गई थी।

यह भी पढ़ें - SSB: यूपी कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल ने संभाला सशस्त्र सीमा बल 'एसएसबी' के डीजी का कार्यभार

मंदिर प्रशासन और पुलिस ने की भक्तों से अपील
मंदिर प्रशासन और पुरी एसपी ने भक्तों से ऐसे फर्जी पोर्टलों के बहकावे में न आने और सावधान रहने की अपील की। इसके साथ ही एसपी ने भरोसा दिलाया कि झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को लेकर इंडिया थ्रिल के संचालकों से संपर्क नहीं हो पाया है। 

जगन्नाथ मंदिर में माताओं के लिए खुला स्तनपान कक्ष
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने सोमवार को ओडिशा के पुरी में स्थित 12वीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में एक स्तनपान कक्ष की शुरूआत की है। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढ़ी ने कहा कि यह समय की जरूरत थी। रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों के साथ मंदिर आती हैं। उनके लिए यह व्यवस्था करना जरूरी था। एक अधिकारी ने बताया कि स्तनपान कक्ष में एक साथ चार महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान करा सकती हैं। इसे माताओं और बच्चों की निजता, स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है। पुरी के कलेक्टर दिव्य ज्योति परिदा ने कहा कि माताओं को जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सहायता भी दी जाएगी। अगस्त में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed