Odisha: अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के आवास के बाहर हंगामा
ओडिशा के धेनकानाल में पादरी पर हमला और बालासोर में अल्पसंख्यक युवक की हत्या के मामले में राज्य में सियासत तेज हो गई है। इसके लिए शनिवार को युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री मोहन चारण मझी के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे।
विस्तार
ओडिशा में हाल ही में हुए दो घटनाओं ने राज्यभर की सियासत में गर्माहट तेज कर दी है। इसके लिए शनिवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया। इतना ही नहीं कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चारण मझी के आधिकारिक आवास के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश में सुरक्षा कर्मियों से भिड़ गए। वे मुख्यमंत्री से अपनी मांग पूरी करने और इस्तीफा देने की अपील कर रहे थे।
प्रदर्शन का कारण हाल ही में हुए दो घटनाक्रम थे। धेनकानाल जिले में एक पादरी पर हमला किया गया, जिसमें उन्हें सीवेज का पानी पिलाया गया और जूते की माला पहनाकर नंगा घुमाया गया, वहीं बालासोर जिले में एक अल्पसंख्यक युवक को गाय चोरी के शक में पीट-पीटकर मार दिया गया।
ये भी पढ़ें:- Parliament Budget Session: बजट सत्र से पहले 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, 28 को राष्ट्रपति का अभिभाषण
क्या है युवा कांग्रेस की मांग?
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रंजित पात्रा ने कहा कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री मौन हैं। सरकार से जवाब चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पशु रक्षक और धार्मिक संगठन गरीबों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हिंसा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल के गरीब लोग, जो रोजगार के लिए ओड़िशा आते हैं, उन्हें परेशान किया जा रहा है और बांग्लादेशी कहकर बदनाम किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- West Bengal: 'लोकतांत्रिक भागीदारी पर खतरा', अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने बंगाल में SIR प्रक्रिया पर जताई चिंता
सीएम से पूछे तीखे सवाल
इसके साथ ही पात्रा ने मुख्यमंत्री पर सीधे सवाल उठाया। पात्रा ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहे, या भाजपा इसे बढ़ावा दे रही है? अगर वे अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा नहीं कर सकते, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्थल से गिरफ्तार किया और बाद में छोड़ दिया।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.