सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tamil Nadu bomb thrown at police vehicle to free a history-sheeter injuring several police officers

तमिलनाडु में प्रशासन भी सुरक्षित नहीं?: हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के लिए पुलिस वाहन पर किया बम से हमला, कई घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 24 Jan 2026 08:25 PM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु के पेरंबलूर में हिस्ट्रीशीटर को ले जा रहे पुलिस वाहन पर देशी बमों से हमला हुआ। तीन पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस की जवाबी फायरिंग से आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हमलावरों की तलाश जारी है।

Tamil Nadu bomb thrown at police vehicle to free a history-sheeter injuring several police officers
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चेन्नई-त्रिची नेशनल हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर को ले जा रहे पुलिस वाहन पर देशी बमों से हमला किया गया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते हौसले को उजागर कर दिया है।
Trending Videos

 
यह हमला पेरंबलूर जिले में तिरुमंधुरई टोल प्लाजा के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, मदुरै का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ‘वेल्लई’ काली पुलिस कस्टडी में ले जाया जा रहा था। तभी दो कारों में सवार बदमाशों ने पुलिस एस्कॉर्ट वाहन को घेर लिया और उस पर कई देशी बम फेंक दिए। मकसद पुलिस सुरक्षा को तोड़कर आरोपी तक पहुंचना था।
विज्ञापन
विज्ञापन


हमले में कौन था निशाना?
'वेल्लई' काली कोई साधारण अपराधी नहीं है। उसके खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें नौ हत्याएं शामिल हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे रास्ते में मारने या छुड़ाने की साजिश रची गई थी। हालांकि, पुलिस की सतर्कता से यह मंसूबा नाकाम हो गया।

ये भी पढ़ें- 2026 में कई सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना, आम लोग भी कर सकते हैं चांद का सफर

पुलिस ने कैसे जवाब दिया?
हमले के दौरान आत्मरक्षा में पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के बाद हमलावर मौके से चेन्नई की ओर फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत पेरंबलूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों के मुताबिक, सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

विपक्ष ने उठाए सवाल
इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई। नेता प्रतिपक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस का डर खत्म हो चुका है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर तंज कसते हुए कहा कि जब विधानसभा में पीठ थपथपाई जा रही थी, तब सड़कों पर कानून-व्यवस्था बिखर रही थी।

विपक्ष का कहना है कि यह घटना बताती है कि राज्य में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ चुका है। पुलिस वाहन पर खुलेआम बम फेंकना इस बात का संकेत है कि अपराधियों को न कानून का डर है, न प्रशासन का। वहीं, पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं।

अन्य वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article