सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   On PM Modis directive, Dhasmana threatened Pak, then the release of Wing Commander Abhinandan!

पीएम मोदी के निर्देश पर धस्माना ने दी थी पाक को धमकी, तब हुई विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई!

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सुरेंद्र जोशी Updated Sat, 27 Feb 2021 05:12 PM IST
विज्ञापन
On PM Modis directive, Dhasmana threatened Pak, then the release of Wing Commander Abhinandan!
पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे अभिनंदन, फाइल फोटो - फोटो : PTI
विज्ञापन

फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में बंधक बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई को लेकर ठीक दो साल बाद नया खुलासा हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं अभिनंदन की रिहाई के प्रयासों में एनएसए अजित डोभाल के साथ जुटे थे। मोदी के निर्देश पर तत्कालीन रॉ प्रमुख अनिल धस्माना ने पाक गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के प्रमुख ले.जनरल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह को फोन कर चेतावनी दी थी। धस्माना ने शाह से कहा था कि वे अभिनंदन को तत्काल रिहा कर दें, अन्यथा अंजाम भोगने को तैयार रहें। इसके बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को बिना शर्त छोड़ने का फैसला किया था। 

Trending Videos

दरअसल देश में बार-बार आतंकी हमलों को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में 26 फरवरी 2019 को एयर स्ट्राइक की थी। कई आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया था।  इसके दूसरे दिन यानी 27 फरवरी को बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमले का प्रयास किए। पाक लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे। उन्हें भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने खदेड़ा था।

विज्ञापन
विज्ञापन


मार गिराया था पाक का एफ-16 विमान
इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में  पाकिस्तान को अमेरिका से मिला अत्याधुनिक एफ-16 विमान मार गिराया था। इसी दौरान उनके विमान मिग-21 बाइसन को भी नुकसान पहुंचाया गया और वह क्रैश हो गया। 

पीओके में उतरे थे अभिनंदन
अभिनंदन सूझबूझ का परिचय देते हुए मिग-21 से कूदे और पीओके के एक गांव में उतरे थे। वहां इस दौरान जख्मी हो गए। वहां के ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया था। कुछ देर बाद पाक सेना की टीम पहुंची और अभिनंदन का हिरासत में ले लिया था। 

अभिनंदन को नुकसान पहुंचाया तो अंजाम के लिए तैयार रहें

पाक सेना द्वारा विंग कमांडर को हिरासत में लेने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया जताई और पीएम मोदी, एनएसए डोभाल व सैन्य अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद तत्कालीन रॉ प्रमुख अनिल धस्माना को पाक गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के ले. जनरल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह के प्रमुख से बात करने व भारत का सख्त संदेश देने को कहा गया। इस पर धस्माना ने शाह को स्पष्ट कहा कि यदि विंग कमांडर अभिनंदन को नुकसान पहुंचाया तो पाकिस्तान को गंभीर अंजाम भोगना पड़ेंगे। इसके साथ ही उन्हें तत्काल व सुरक्षित रिहा करने की चेतावनी भी दी गई। 

पाक पीएम इमरान ने पाक संसद में की थी रिहाई की घोषणा

भारत की चेतावनी व सख्त रुख के आगे पाकिस्तान झुका और आखिरकार पाक पीएम इमरान खान ने 28 फरवरी 2019 को पाक संसद यानी नेशनल असेंबली में घोषणा की कि अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया जा रहा है। यह शांति का संदेश है। इसके बाद जब एक मार्च 2019 को अभिनंदन वर्धमान वाघा बॉर्डर से भारत लौटे तो उनकी तरह ही भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed