सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   One is Kerala CM, another is Thiruvanathapuram MP- Congress leader Rajiv Shukla on Pm modi jibe

BJP Vs Congress: पीएम मोदी के कटाक्ष पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- एक केरल के सीएम, दूसरे तिरुवनंतपुरम के सांसद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 02 May 2025 10:13 PM IST
विज्ञापन
सार

BJP Vs Congress: पीएम मोदी की तरफ से केरल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के उनके साथ मंच साझा करने पर किए गए तंज पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है। कांग्रेस सांसद ने कहा- एक केरल के सीएम और दूसरे कांग्रेस सांसद हैं, जो सिर्फ पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

One is Kerala CM, another is Thiruvanathapuram MP- Congress leader Rajiv Shukla on Pm modi jibe
पीएम मोदी के तंज पर कांग्रेस ने किया पलटवार - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

केरल के विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस टिप्पणी पर पलटवार किया है। कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि कार्यक्रम में शशि थरूर की मौजूदगी तिरुवनंतपुरम के सांसद के रूप में और पिनाराई विजयन की मौजूदगी केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर थी। कांग्रेस नेता कहा कि पिनाराई विजयन मुख्यमंत्री हैं और शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं। यही कारण है कि वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लिए। उन्हें लगा कि वह लोग भाजपा के साथ आ गए है, इस पर कौन विश्वास करेगा।

Trending Videos


यह भी पढ़ें - PM Modi vs 'INDIA': 'आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद में खलल डालने वाला', मंच पर विजयन-थरूर से बोले मोदी
विज्ञापन
विज्ञापन


रातभर जाग कर हम आपको जवाबदेह ठहराते रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई लोगों की रातों की नींद गायब होने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा, हम रातभर जागकर आपको पहलगाम आतंकवादी हमले और जाति जनगणना जैसे मुद्दों के लिए जवाबदेह ठहराते रहेंगे। कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के बाद भी हमारे प्रधानमंत्री असली खतरे पाकिस्तान से निपटने के बजाय विपक्षी नेताओं की नींद में खलल डालने में लगे हैं। उनकी प्राथमिकताएं बिल्कुल साफ हैं, अपने असली मालिक अदाणी को खुश करना।  वेणुगोपाल ने कहा, लेकिन प्रधानमंत्री निश्चिंत रहें, जब आप अपने कामों में व्यस्त होंगे, तब हमारी रातें आपको जवाबदेह ठहराने में बीतेंगी। हम आप पर जाति जनगणना के लिए समयसीमा तय करने, आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाने व अंततः पाकिस्तान को मजबूत, निर्णायक जवाब देने के लिए लगातार दबाव डालते रहेंगे।

पीएम मोदी ने किया था कटाक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन के दौरान विपक्षी दल पर राजनीतिक कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मंच पर शशि थरूर की मौजूदगी से कई लोगों की नींद उड़ जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री (पिनाराई विजयन) से कहना चाहता हूं कि आप इंडी गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं, शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। इस कार्यक्रम से कई लोगों की नींद उड़ जाएगी। हालांकि, प्रधानमंत्री के संदेश का हिंदी से मलयालम में अनुवाद करने वाले अनुवादक ने सटीक अनुवाद नहीं कर पाया, तो इस पर मोदी ने कहा कि संदेश जहां पहुंचना था, वहां पहुंच चुका  है।

थरूर ने पहले भी की है मोदी सरकार की तारीफ 
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने 22 अप्रैल पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी के कूटनीतिक कार्यों को लेकर थरूर की पार्टी के सहयोगियों ने आलोचना की थी।

शशि थरूर ने एयरपोर्ट पर किया पीएम का स्वागत
शशि थरूर ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि अव्यवस्थित दिल्ली एयरपोर्ट पर देरी के बावजूद भी मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए समय पर पहुंचने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें - PM Modi: 'प्रधानमंत्री की रातों की नींद उड़ने वाली है', पीएम मोदी के तंज पर कांग्रेस ने किया पलटवार

8,900 करोड़ की लागत के बंदरगाह का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत वाले विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट' का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और केरल भाजपा प्रमुख राजीव चंद्रशेखर भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट नए युग के विकास का एक उदाहरण है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed