सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Operation Sindhu: 296 Indians and 4 Nepalese nationals evacuated from Iran; total reaches 3154

Operation Sindhu: ईरान से 296 भारतीय, चार नेपाली नागरिक निकाले गए; भारत आने वाले लोगों की कुल संख्या हुई 3,154

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Wed, 25 Jun 2025 11:56 PM IST
सार

पश्चिम एशिया में भले ही तनाव कुछ कम हुआ हो लेकिन भारत सरकार की ओर से चलाया गया ऑपरेशन सिंधु जारी है। इसके तहत 296 भारतीयों और चार नेपाली लोगों का एक और जत्था नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। इस जत्थे के साथ अब तक 3154 भारतीयों की सुरक्षित वापसी हो गई है।
 

विज्ञापन
Operation Sindhu: 296 Indians and 4 Nepalese nationals evacuated from Iran; total reaches 3154
ऑपरेशन सिंधु (फाइल) - फोटो : एक्स/ईरान में भारतीय दूतावास
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

संकटग्रस्त ईरान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत बुधवार को  ईरान से 296 भारतीयों नागरिकों और चार नेपाली नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान नई दिल्ली पहुंची। सुरक्षित वतन वापसी पर संकटग्रस्त ईरान से निकलने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे। किसी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया तो किसी ने भारतीय दूतावास की जमकर सराहना की। ऑपरेशन सिंधू के तहत अब तक ईरान से 3,154  भारतीय नागिरकों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बारे में जानकारी दी।  

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा, इन नागरिकों को ईरान से एक विशेष विमान से लाया गया। विमान 25 जून शाम 16:30 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंचा। इससे पहले, भारत ने मंगलवार को ईरान और इस्राइल से 1,100 से अधिक नागरिकों को निकाला था। इस्राइल से 594 भारतीयों को वापस लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


तनाव के बीच भारत सरकार का अभियान
बता दें कि भारत ने यह ऑपरेशन तब शुरू किया जब ईरान और इस्राइल के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी। भारतीय नागरिकों को मशहद (ईरान), येरेवन (आर्मेनिया) और अशगबत (तुर्कमेनिस्तान) जैसे शहरों से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए भारत लाया जा रहा है। इसके साथ ही बढ़ते तनाव के बीच बीते शुक्रवार को ईरान ने विशेष रूप से भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र से तीन चार्टर्ड फ्लाइट्स को उड़ान भरने की अनुमति दी थी। जिसके बाद भारत सरकार ने बचाव के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया।  

इसे भी पढ़ें- Iran-Israel: इस्राइली हमले में घायल ईरानी सेना प्रमुख अली शादमानी की मौत, IRGC ने की पुष्टि

ईरान ने संघर्ष के दौरान साथ खड़े रहने के लिए भारतीयों का आभार जताया
 वहीं, ईरान ने भारत के स्वतंत्रता-प्रेमी नागरिकों, राजनीतिक दलों, संस्थानों और अन्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो इजरायल और अमेरिका की ओर से उस पर किए गए सैन्य हमलों के दौरान तेहरान के साथ खड़े रहे।

ईरानी दूतावास ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह तेहरान का साथ देने वालों के वास्तविक और अमूल्य समर्थन की सराहना करता है। हालांकि, उसने में भारत सरकार का कोई संदर्भ नहीं दिया। दूतावास ने कहा कि जब ईरानी लोग सैन्य हमले के अधीन थे, तब एकजुटता, समर्थन, सार्वजनिक बयान और शांति-उन्मुख समारोहों में सक्रिय भागीदारी के संदेश हमारे लिए प्रोत्साहन का स्रोत थे।  

इसे भी पढ़ें- US: ट्रंप बोले- अगले हफ्ते बातचीत कर सकते हैं अमेरिका और ईरान के अधिकारी, भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर कही ये बात

नेपाली नागरिकों ने भारत का आभार जताया
ऑपरेशन सिंधू के तहत ईरान से निकाले गए नेपाली नागरिकों ने बुधवार को भारत सरकार का आभार जताया। नेपाली नागरिक गायत्री थापा ने भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे लिए बहुत सारे इंतजाम किए और हमारी बहुत मदद की। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से ईरान में हूं। ईरान में स्थिति बहुत खराब थी। यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है। एक अन्य नेपाली नागरिक उत्सव थापा, जो केंद्र विद्यालय संगठन में पढ़ रहे हैं, ने भी निकासी के लिए भारत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 9 वर्षों से ईरान में हूं। मैं भारतीय दूतावास के केंद्रीय विद्यालय संगठन स्कूल में पढ़ता हूं और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश वापस जा रहा हूं। भारत का शुक्रिया। भारतीय दूतावास ने हमारे लिए व्यवस्था की। एक अन्य नेपाली नागरिक सागल ने कहा कि मैं पिछले 8 वर्षों से ईरान में हूं। हालात बिगड़ने के बाद हमें भारतीय दूतावास से फोन आया। वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं भारत सरकार और भारतीय दूतावास को धन्यवाद देना चाहता हूं।

ईरान में अभी स्थिति सामान्य 
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक सौरभ ने कहा कि ईरान में अभी स्थिति सामान्य है। कुछ दिन पहले वहां स्थिति बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास ने बहुत अच्छा काम किया है। वे सबी भारतीयों को वापस लेकर आए। इसके लिए भारतीय दूतावास का आभार। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed