Operation Sindhu: तनाव के बीच ईरान से 311 और भारतीय पहुंचे दिल्ली, अब तक कुल 1428 लोगों की सकुशल वापसी
ईरान-इस्राइल तनाव के बीच भारत का 'ऑपरेशन सिंधु' जारी है। इसी कड़ी में रविवार को भी एक विशेष फ्लाइट से 311 भारतीयों को ईरान के मशहद से दिल्ली लाया गया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक 1,428 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है। साथ ही बचाव अभियान लगातार जारी है।
विस्तार
इस बारे में जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि यह विशेष विमान 22 जून को दोपहर 4:30 बजे दिल्ली पहुंचा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस खेप के साथ अबतक ऑपरेशन सिंधु के तहत कुल 1,428 भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हो चुकी है।
ये भी पढ़ेंं:- ऑपरेशन 'मिडनाइट हैमर': 125 फाइटर जेट...14 बंकर-बस्टर बम; अमेरिका ने 25 मिनट में तबाह किए ईरान के परमाणु ठिकाने
भारत का ऑपरेशन सिंधु
बता दें कि भारत ने यह ऑपरेशन तब शुरू किया जब ईरान और इस्राइल के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी। भारतीय नागरिकों को मशहद (ईरान), येरेवन (आर्मेनिया) और अशगबत (तुर्कमेनिस्तान) जैसे शहरों से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए भारत लाया जा रहा है।
शुक्रवार को ईरान ने दी थी अनुमति
बढ़ते तनाव के बीच बीते शुक्रवार को ईरान ने विशेष रूप से भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र से तीन चार्टर्ड फ्लाइट्स को उड़ान भरने की अनुमति दी थी। जिसके बाद भारत सरकार ने बचाव के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया। इसके तहत पहली फ्लाइट शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंची, जिसमें 290 भारतीय थे।
वहीं दूसरी फ्लाइट शनिवार को दोपहर 310 भारतीयों को लेकर पहुंची थी। हालांकि इससे पहले, गुरुवार को भी आर्मेनिया की राजधानी येरेवन से और शनिवार सुबह अशगबत से विशेष फ्लाइट्स के जरिए भी नागरिकों को लाया गया।
ईरान और इस्राइल के बीच अमेरिका की सीधी एंट्री
गौरतलब है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बीते 13 जून को इस्राइल ने ईरान पर जबरदस्त हमला किया। इसके बाद ईरान ने भी जबरदस्त पलटवार किया। देखते ही देखते दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के आज नौ दिन हो गए, लेकिन ये तनाव घटने के बजाय और तेज होता हुआ दिख रहा है। दूसरी ओर इस संघर्ष में एक नया मोड़ तब आ गया जब जारी बातचीत बीच अमेरिका ने ईरान पर हमला किया।
ये भी पढ़ेंं:- Putin-Trump: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद रूस की दो टूक, क्रेमलिन बोला- ट्रंप से बात करने का सवाल ही नहीं
अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकाने किए तबाह
रविवार सुबह अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर हमला किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये ठिकाने पूरी तरह नष्ट कर दिए गए हैं। जवाब में ईरान ने अमेरिका को इसके गंभीर और स्थायी परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उल्लंघन का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि यह हमला शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम पर किया गया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.