{"_id":"6823167cc7dcd96e9b061617","slug":"operation-sindoor-pm-modi-s-interaction-with-soldiers-at-afs-adampur-know-all-updates-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: 'निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश', सेना के जवानों से बोले पीएम मोदी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi: 'निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश', सेना के जवानों से बोले पीएम मोदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन
Updated Tue, 13 May 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया।

सेना के जवानों से बोले पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जालंधर में आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यहां उन्होंने सेना के जवानों और वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी ने यहां सिर्फ जवानों के साथ तस्वीरें ही नहीं खिंचवाईं, बल्कि इससे पाकिस्तान झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। उन्होंने जवानों से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत माता की जय यह सिर्फ उद्धोष नहीं है, यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। यह देश के हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है। यह मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।
पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारत की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुईं निशाने पर पहुंचती हैं, तब दुश्मनों को सुनाई देता है- भारत माता की जय। जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय। जब हमारी फौज परमाणु बम की धमकी हवा निकाल देती है तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है भारत माता की जयकार। आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा ऊंचा कर दिया। आपने इतिहास रच दिया। मैं आपके दर्शन करने आया हूं।
उन्होंने कहा कि जब वीरों के पैर जमीन पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। मैं वीरों की इस धरती से वायुसेना, थलसेना, नौसेना के सभी जांबाजों और देश के शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही है। हर भारतीय की प्रार्थना आपके साथ है। हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। ऑपरेशन सिंदूर सामान्य सैन्य अभियान नहीं, यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। भारत गौतम बुद्ध की धरती है और गुरु गोविंद सिंह की भी धरती है। अधर्म के खिलाफ धर्म की स्थापना के शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तो आतंक के फण को उसके घर में घुसकर कुचल दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि वो कायरना की तरह छिपते रहे, वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए। सौ से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश।
विज्ञापन
Trending Videos
पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारत की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुईं निशाने पर पहुंचती हैं, तब दुश्मनों को सुनाई देता है- भारत माता की जय। जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय। जब हमारी फौज परमाणु बम की धमकी हवा निकाल देती है तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है भारत माता की जयकार। आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा ऊंचा कर दिया। आपने इतिहास रच दिया। मैं आपके दर्शन करने आया हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जब वीरों के पैर जमीन पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। मैं वीरों की इस धरती से वायुसेना, थलसेना, नौसेना के सभी जांबाजों और देश के शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही है। हर भारतीय की प्रार्थना आपके साथ है। हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है। ऑपरेशन सिंदूर सामान्य सैन्य अभियान नहीं, यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। भारत गौतम बुद्ध की धरती है और गुरु गोविंद सिंह की भी धरती है। अधर्म के खिलाफ धर्म की स्थापना के शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तो आतंक के फण को उसके घर में घुसकर कुचल दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि वो कायरना की तरह छिपते रहे, वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वह हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा। आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। नौ आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए। सौ से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही। भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश।

पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
पीएम मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की थलेसना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। कौशल दिखलाया चालों में¸ उड़ गया भयानक भालों में निर्भीक गया वह ढालों में¸ सरपट दौड़ा करवालों में... यह पंक्तियां महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गई हैं। ये आज के आधुनिक भारत के हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है। देश को एकता के सूत्र में बांधा और भारत की सीमाओं की रक्षा की। भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी। आपने वो किया, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है। हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में अंदर तक जाकर 20-25 मिनट तक सीमा पार लक्ष्यों को भेदा, आतंक के ठिकानों को टारगेट किया। यह सब एक आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है। आपकी रफ्तार और आपकी सटीकता इस स्तर की थी कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। उसे पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर आतंक के मुख्यालय, आतंकियों पर निशाना साधने का था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रची थी, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो पल कितना कठिन होगा, जब नागरिक विमान दिख रहा होगा। मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी और सतर्कता से नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना कमाल करके दिखाया और जवाब दे दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है। देश को एकता के सूत्र में बांधा और भारत की सीमाओं की रक्षा की। भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी। आपने वो किया, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है। हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में अंदर तक जाकर 20-25 मिनट तक सीमा पार लक्ष्यों को भेदा, आतंक के ठिकानों को टारगेट किया। यह सब एक आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है। आपकी रफ्तार और आपकी सटीकता इस स्तर की थी कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। उसे पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंदर आतंक के मुख्यालय, आतंकियों पर निशाना साधने का था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को सामने करके जो साजिश रची थी, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो पल कितना कठिन होगा, जब नागरिक विमान दिख रहा होगा। मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी और सतर्कता से नागरिक विमान को नुकसान पहुंचाए बिना कमाल करके दिखाया और जवाब दे दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : अमर उजाला
पीएम मोदी ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए, बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस, दोनों ही हार हुई। साथियो! ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के साथ-साथ हमारे अनेक एयरबेस पर हमला करने की कई बार कोशिश की, बार-बार हमें टारगेट किया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक इरादे हर बार नाकाम हो गए।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन, उसके एयरक्राफ्ट, मिसाइल हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने ढेर हो गए। मैं भारतीय वायु सेना के हर वायु योद्धा की सराहना करता हूं। देश के सभी एयरबेस से जुड़ी लीडरशिप, एयर वॉरियर की हृदय से सराहना करता हूं। आपने वाकई बहुत शानदार काम किया। साथियो! आतंक के विरुद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा और पक्का जवाब देगा। यह हमने सर्जिकल स्ट्राइक के समय देखा, एयर स्ट्राइक के समय देखा और अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है।
पीएम मोदी ने कहा कि जैसा मैंने कल भी कहा था कि भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। तीसरा- हम आतंक के सरपरस्तों की सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत के इस नए रूप को, इस नई व्यवस्था को समझते हुए ही आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का एक-एक क्षण, भारत की सेनाओं की बहादुरी की गवाही देता है। हमारी सेनाओं का समन्वय कमाल का था। सेना, वायुसेना, नौसैनिक सबका तालमेल बहुत जबर्दस्त था। समेकित एयर एंड लैंड कॉम्बैट सिस्टम ने शानदार काम किया। यह अब भारतीय सेनाओं के सामर्थ्य की मजबूत पहचान बन चुकी है। भारत के पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम ने अनेक लड़ाइयां देखी हैं या फिर आकाश जैसे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म हो या एस-400 जैसे आधुनिक और सशक्त एयर डिफेंस ने मजबूत सुरक्षा कवच दिया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन, उसके एयरक्राफ्ट, मिसाइल हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने ढेर हो गए। मैं भारतीय वायु सेना के हर वायु योद्धा की सराहना करता हूं। देश के सभी एयरबेस से जुड़ी लीडरशिप, एयर वॉरियर की हृदय से सराहना करता हूं। आपने वाकई बहुत शानदार काम किया। साथियो! आतंक के विरुद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा और पक्का जवाब देगा। यह हमने सर्जिकल स्ट्राइक के समय देखा, एयर स्ट्राइक के समय देखा और अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है।
पीएम मोदी ने कहा कि जैसा मैंने कल भी कहा था कि भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। तीसरा- हम आतंक के सरपरस्तों की सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। दुनिया भी भारत के इस नए रूप को, इस नई व्यवस्था को समझते हुए ही आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का एक-एक क्षण, भारत की सेनाओं की बहादुरी की गवाही देता है। हमारी सेनाओं का समन्वय कमाल का था। सेना, वायुसेना, नौसैनिक सबका तालमेल बहुत जबर्दस्त था। समेकित एयर एंड लैंड कॉम्बैट सिस्टम ने शानदार काम किया। यह अब भारतीय सेनाओं के सामर्थ्य की मजबूत पहचान बन चुकी है। भारत के पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम ने अनेक लड़ाइयां देखी हैं या फिर आकाश जैसे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म हो या एस-400 जैसे आधुनिक और सशक्त एयर डिफेंस ने मजबूत सुरक्षा कवच दिया है।

पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे पास नई और सटीक एयर टेक्नोलॉजी का ऐसा सामर्थ्य है, जिसका पाकिस्तान मुकाबला नहीं कर सकता। बीते दशक में वायुसेना सहित हमारी सभी सेनाओं के पास दुनिया की श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी पहुंची है। हम सब जानते हैं कि नई टेक्नोलॉजी के साथ चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी होती हैं। जटिल और आधुनिक प्रणालियों का रखरखाव करना, उन्हें प्रभावी तौर पर उपयोग में लाना बहुत बड़ा कौशल है। आपने सिद्ध कर दिया है कि आप इस गेम में दुनिया में बेहतरीन हैं।
उन्होंने कहा कि भारत ने सिर्फ सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है। अगर पाकिस्तान ने फिर से अगर आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यह जवाब अपनी शर्तों, अपने तरीके से देंगे और इस निर्णय की आधारशिला और इसके पीछे छिपा है विश्वास, आप सबका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता। यह जुनून और जज्बा ऐसे ही बरकरार रखना है। हमें लगातार मुस्तैद रहना है, हमें तैयार रहना है। हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि यह नया भारत है। यह भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता तो यह भारत दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है।
संबंधित वीडियो
उन्होंने कहा कि भारत ने सिर्फ सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है। अगर पाकिस्तान ने फिर से अगर आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यह जवाब अपनी शर्तों, अपने तरीके से देंगे और इस निर्णय की आधारशिला और इसके पीछे छिपा है विश्वास, आप सबका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता। यह जुनून और जज्बा ऐसे ही बरकरार रखना है। हमें लगातार मुस्तैद रहना है, हमें तैयार रहना है। हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि यह नया भारत है। यह भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता तो यह भारत दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है।
संबंधित वीडियो