{"_id":"6867a51d1dc8e290560bd6a6","slug":"operation-sindoor-was-finest-example-of-commitment-to-defend-swaraj-amit-shah-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'ऑपरेशन सिंदूर स्वराज की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का बेहतरीन उदाहरण', अमित शाह का बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'ऑपरेशन सिंदूर स्वराज की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का बेहतरीन उदाहरण', अमित शाह का बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 04 Jul 2025 03:25 PM IST
विज्ञापन
सार
गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत की सेनाएं फिर से इसी तरह साहस दिखाएंगी। उन्होंने पेशवा बाजीराव प्रथम को देश की आजादी की नींव मजबूत करने वाला नायक बताया।

अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
- फोटो : ANI

विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाएं और देश का नेतृत्व 'स्वराज' यानी देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस भावना का सबसे अच्छा उदाहरण हाल ही में हुआ ऑपरेशन सिंदूर है। अमित शाह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), पुणे में मराठा योद्धा और प्रधानमंत्री पेशवा बाजीराव प्रथम की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए में इस प्रतिमा का बनना इसलिए भी खास है क्योंकि यह संस्थान सेना के नेतृत्व की ट्रेनिंग देता है।
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'PAK को भारत की तैयारियों का लाइव डाटा लीक कर रहा था चीन'; उप-सेना प्रमुख ने किया खुलासा
शिवाजी और बाजीराव से मिलती है प्रेरणा
अमित शाह ने इस दौरान कहा, 'जब भी मेरे मन में नकारात्मक विचार आते हैं, मैं शिवाजी और पेशवा बाजीराव को याद करता हूं। वे विपरीत परिस्थितियों में भी स्वराज स्थापित करने में सफल रहे थे। यह हमें आज के समय में भी प्रेरणा देता है।' उन्होंने कहा कि आज देश का स्वराज 140 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है और अगर इसे बचाने के लिए लड़ाई की जरूरत पड़ी, तो हमारी सेनाएं और नेतृत्व पीछे नहीं हटेगा।
ऑपरेशन सिंदूर: स्वराज की रक्षा का उदाहरण
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, 'जब स्वराज स्थापित करने की जरूरत थी, हमने लड़ाई लड़ी। और जब स्वराज की रक्षा के लिए लड़ाई की जरूरत होगी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में यह बात साफ तौर पर दिखी कि हम स्वराज की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।'
पेशवा बाजीराव को दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने पेशवा बाजीराव प्रथम (1700–1740) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'अगर छत्रपति शिवाजी महाराज की तरफ से शुरू की गई आजादी की लड़ाई और पेशवाओं की तरफ से उसे आगे नहीं बढ़ाया गया होता, तो आज भारत की मूल संरचना शायद नहीं बच पाती।' उन्होंने यह भी कहा कि 'अपने केवल 40 वर्षों के जीवन में बाजीराव ने ऐसा अमर इतिहास रचा, जो और कोई नहीं कर सका।'
यह भी पढ़ें - CM Face Vijay: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए दलपति विजय होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा; टीवीके ने किया एलान
एनडीए कैडेट्स से बातचीत
इस कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के कैडेट्स से मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि बाजीराव जैसे योद्धा की प्रतिमा यहां होना देश की रक्षा में युवाओं की भूमिका को और मजबूती देगा।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: 'PAK को भारत की तैयारियों का लाइव डाटा लीक कर रहा था चीन'; उप-सेना प्रमुख ने किया खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवाजी और बाजीराव से मिलती है प्रेरणा
अमित शाह ने इस दौरान कहा, 'जब भी मेरे मन में नकारात्मक विचार आते हैं, मैं शिवाजी और पेशवा बाजीराव को याद करता हूं। वे विपरीत परिस्थितियों में भी स्वराज स्थापित करने में सफल रहे थे। यह हमें आज के समय में भी प्रेरणा देता है।' उन्होंने कहा कि आज देश का स्वराज 140 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है और अगर इसे बचाने के लिए लड़ाई की जरूरत पड़ी, तो हमारी सेनाएं और नेतृत्व पीछे नहीं हटेगा।
ऑपरेशन सिंदूर: स्वराज की रक्षा का उदाहरण
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, 'जब स्वराज स्थापित करने की जरूरत थी, हमने लड़ाई लड़ी। और जब स्वराज की रक्षा के लिए लड़ाई की जरूरत होगी, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में यह बात साफ तौर पर दिखी कि हम स्वराज की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।'
पेशवा बाजीराव को दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने पेशवा बाजीराव प्रथम (1700–1740) को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'अगर छत्रपति शिवाजी महाराज की तरफ से शुरू की गई आजादी की लड़ाई और पेशवाओं की तरफ से उसे आगे नहीं बढ़ाया गया होता, तो आज भारत की मूल संरचना शायद नहीं बच पाती।' उन्होंने यह भी कहा कि 'अपने केवल 40 वर्षों के जीवन में बाजीराव ने ऐसा अमर इतिहास रचा, जो और कोई नहीं कर सका।'
यह भी पढ़ें - CM Face Vijay: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए दलपति विजय होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा; टीवीके ने किया एलान
एनडीए कैडेट्स से बातचीत
इस कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के कैडेट्स से मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि बाजीराव जैसे योद्धा की प्रतिमा यहां होना देश की रक्षा में युवाओं की भूमिका को और मजबूती देगा।