सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Oppn will question govt at all-party meet about Trump's claims on brokering 'ceasefire Mallikarjun Kharge

Ceasefire: 'सर्वदलीय बैठक में सरकार से संघर्ष विराम कराने के ट्रंप के दावों पर सवाल उठाएगा विपक्ष', खरगे बोले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कलबुर्गी Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 13 May 2025 03:01 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद संघर्ष विराम हुआ। हालांकि इस मामले में थोड़ी बहुत बाते तब तेज हो गई, जब संघर्ष विराम को लेकर भारत और पाकिस्तान की घोषणा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया। इस मामले में अब खरगे ने सर्वदलीय बैठकी की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष ट्रंप के दावे को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगेगा।

Oppn will question govt at all-party meet about Trump's claims on brokering 'ceasefire Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खरगे, अध्यक्ष, कांग्रेस - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को एक बार फिर सर्वदलीय बैठक की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए गए दावे पर विपक्ष केंद्र सरकार से जवाब मांगेगा। खरगे ने कहा कि ट्रंप तो अपना क्रेडिट लेने के लिए कुछ भी कह रहे हैं। वहीं हमारी सरकार कह रही है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। इसलिए हम चाहते हैं कि इस पर केंद्र सरकार ऑल पार्टी बैठक बुलाए। 

विज्ञापन
Trending Videos


क्या था ट्रंप का दावा, समझिए
बता दें कि बीते 10 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का दावा किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि रात में अमेरिका की मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं! इस महत्वपूर्ण विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- CJI: 'उत्तराधिकारी जस्टिस गवई सुप्रीम कोर्ट के मूल्यों को कायम रखेंगे', रिटायरमेंट पर बोले जस्टिस संजीव खन्ना

खरगे ने केंद्र सरकार से पूछे सवाल
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब ऑल पार्टी मीटिंग होगी, तो हम पूछेंगे कि क्या वाकई कोई बातचीत हुई थी? अगर हुई तो उसमें क्या कहा गया? क्या अमेरिका की कोई भूमिका थी या नहीं? साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के दबाव में यह फैसला लिया, तो उन्होंने कहा कि इस पर अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा। पहले हमारी पार्टी की बैठक है, उसके बाद हम सरकार से बैठक बुलाने की मांग करेंगे।

संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
ध्यान रहे कि मामले में कांग्रेस पहले ही केंद्र सरकार से मांग कर चुकी है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर, और भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव और संघर्ष विराम जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। जहां खरगे ने कहा कि ये सारे मामले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए हैं और विपक्ष को इन पर जानकारी मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- PM Modi Adampur Visit: आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे मोदी, पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को कैसे किया नेस्तनाबूद?

'भारत-पाक समझौते में तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं'
हालांकि सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (सैन्य संचालन महानिदेशक) के बीच सीधे बातचीत हुई और चार दिन की ड्रोन और मिसाइल हमलों की झड़पों के बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से संघर्ष विराम का फैसला किया। साथ ही सरकार ने यह भी साफ किया कि भारत और अमेरिका के शीर्ष नेताओं के बीच हुई बातचीत में व्यापार या किसी तीसरे पक्ष की भूमिका का कोई जिक्र नहीं हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed