Pahalgam Attack: स्पाइसजेट ने श्रीनगर की उड़ानों पर दी राहत, 30 अप्रैल तक फ्री होगी कैंसिलेशन और री-शेड्यूलिंग
पहलगाम के पास बायसरन में हुए आतंकवादी हमले के बाद स्पाइसजेट ने एक बड़ा एलान किया है। इसके तहत स्पाइसजेट ने श्रीनगर के आने जाने वाले यात्रियों के लिए 30 अप्रैल, 2025 तक श्रीनगर की उड़ानों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रद्द या री-शेड्यूल करने की घोषणा की है।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद स्पाइसजेट ने श्रीनगर से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके तहत स्पाइसजेट ने 30 अप्रैल, 2025 तक श्रीनगर की उड़ानों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रद्द या री-शेड्यूल करने का एलान किया है। यह छूट उन सभी यात्रियों के लिए है जिन्होंने 22 अप्रैल या उससे पहले बुकिंग की थी। इसके साथ ही एयरलाइंस ने आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का भी एलान किया है।
श्रीनगर से दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट
इसके साथ ही स्पाइसजेट की ओर से ये भी कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए आज श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट भी चलाई जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को राहत मिल सके। स्पाइसजेट ने बयान में ये भी कहा गया है कि हम इस कठिन समय में पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी संवेदना और एकजुटता के साथ खड़े हैं। बचा दें कि स्पाइसजेट द्वारा उठाया गया यह कदम उन यात्रियों के लिए बड़ी राहत है, जो मौजूदा हालात के चलते अपनी यात्रा की योजना बदलना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद रेलवे भी अलर्ट मोड में, चिनाब-अंजी ब्रिज पर सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम
एयर इंडिया ने भी की घोषणा
इससे पहले एअर इंडिया ने भी पहलगाम के पास बायसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, एअर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि विमान सेवा 23 अप्रैल, बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी।
सरकार का सख्त निर्देश
इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को श्रीनगर हवाई मार्ग पर किराया न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं इंडिगो और एयर इंडिया ने श्रीनगर से मुंबई और दिल्ली के लिए चार अतिरिक्त उड़ाने संचालित करने का एलान किया है। इतना ही नहीं एयरलाइंस ने टिकट रिशेड्यूलिंग और टिकट कैंसिलेशन चार्ज भी माफ कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- पहलगाम आतंकी हमले की पूरी कहानी: 26 लोगों की हत्या का मास्टरमाइंड कौन, क्यों चुना ये वक्त? जानें सब कुछ
हमले के जवाब के लिए भारत की तैयारी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय में अहम बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल हुए। इनके अलावा बैठक में थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.