सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pahalgam terror attack: Russia calls for easing India-Pak tensions through diplomacy

Pahalgam: जयशंकर ने रूसी समकक्ष से की बातचीत, पाकिस्तान की करतूतें बताईं; रूस ने कूटनीति के पालन की दी सलाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sun, 04 May 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
सार

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की। इस दौरान लावरोव ने पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से सुलझाने का आह्वान किया। 

Pahalgam terror attack: Russia calls for easing India-Pak tensions through diplomacy
सर्गेई लावरोव, रूस के विदेश मंत्री / डॉ. एस. जयशंकर, भारतीय विदेश मंत्री - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों में तनाव के बीच शुक्रवार को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से फोन पर बातचीत की। इस दौरान लावरोव ने शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के ढांचे के तहत दोनों देशों को राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया। दोनों नेताओं के बीच बातचीत की रूसी दूतावास ने जानकारी दी।

Trending Videos


रूसी दूतावास के बयान में कहा गया है कि लावरोव और जयशंकर ने रूसी-भारतीय सहयोग के सामयिक मुद्दों के साथ-साथ पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर भी चर्चा की। इस दौरान लावरोव ने 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणा के प्रावधानों के अनुसार द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से भारत-पाकिस्तान के बीच मतभेदों को सुलझाने का आह्वान किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने उच्चतम और उच्च स्तर पर आगामी संपर्कों के कार्यक्रम पर भी चर्चा की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension: बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा; कल जैसलमेर में धरा गया था ISI जासूस, ताबड़तोड़ एक्शन

एस जयशंकर ने भी एक्स पर पोस्ट कर बातचीत की दी जानकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स पर पोस्ट कर रूसी समकक्ष लावरोव से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट कर कहा, लावरोव के साथ पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमले के दोषियों, मददगारों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। जयशंकर ने कहा कि बातचीत के दौरान भारत-रूस के द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की।

भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा का किया है वादा
लावरोव-जयशंकर की बातचीत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में हुई है। इस हमले में 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। भारत ने इस हमले के पीछे सीमा पार आतंकवाद का आरोप लगाया है, और इसमें शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का वादा किया है। भारत पहले ही कह चुका है कि पहलगाम हमले के दोषियों, मददगारों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। इसके अलावा, अमेरिका और यूरोपीय संघ सहित कई वैश्विक शक्तियों ने इस हमले की निंदा की है और दोनों पक्षों से तनाव कम करने का आह्वान किया है। 

ये भी पढ़ें: Pahalgam: पर्यटकों के निशाने पर होने का खुफिया इनपुट मिला था; हमले से पहले 22 अप्रैल को ही रोकी गई थी तलाशी...

पीएम मोदी ने सेना को निर्णय लेने की दी है पूरी छूट
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सशस्त्र बलों को हमले के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी छूट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना राष्ट्रीय संकल्प है। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed