{"_id":"596c78b14f1c1b9c108b47c6","slug":"pakistan-rangers-soldier-falls-during-retreat-ceremony-in-hussainiwala-border","type":"story","status":"publish","title_hn":"हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान धड़ाम से गिरा पाक रेंजर्स जवान, वीडियो हुआ वायरल ","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
हुसैनीवाला बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट के दौरान धड़ाम से गिरा पाक रेंजर्स जवान, वीडियो हुआ वायरल
amarujala.com- Presented by: नवीन चौहान
Updated Mon, 17 Jul 2017 02:59 PM IST
विज्ञापन
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
विज्ञापन
भारत-पाक सीमा पर स्थित बाघा और हुसैनीवाला बॉर्डर पर हर शाम होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह की विशेष पहचान है। बाघा पर होने वाली परेड को देखने दोनों देशों के लोग दूर-दूर से आते हैं। पंजाब के फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला बॉर्डर पर कुछ समय पहले ही बाघा की तर्ज पर समारोह का रोजाना आयोजन शुरू हुआ है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान दोनों देशों के नागरिकों के सामने पूरे जोश-खरोश के साथ अपने-अपने देश का झंडा उतारते हैं। ऐसे में परेड के दौरान दोनों देशों के जवान पैर पटककर एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते जिसे देखकर वहां उपस्थित लोग देशभक्ति के जज्बे से सराबोर हो जाते हैं।
Trending Videos
ऐसे में पाक रेंजर्स के एक जवान ने अपने देश के लोगों को शर्मिंदा कर दिया। परेड के दौरान कई बार पाक रेंजर्स के जवान ज्यादा जोश में ज्यादा जोर से जमीन पर अपने पैर पटकते हैं। पिछले दिनों परेड के दौरान इसी तरह की कोशिश कर रहे पाक रेंजर्स का जवान फिसल गया और दोनों देश के लोगों के सामने हंसी का पात्र बन गया। इस वाकये को भारत के एक नागरिक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो किस तारीख का है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन भारत में लोग इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान का मजाक उड़ा रहे हैं। इस वीडियो पर कई तरह के चुटकुले भी बन रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
देखिए वीडिया...
इसी तरह का हुसैनीवाला परेड का एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ था जिसमें दोनों देशों के जवानों के बीच परेड के दौरान झड़प हो गई थी।