सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pakistani ISI Big game plan caught on time, millions of people saved from nefarious intentions

Pakistani ISI: समय पर पकड़ा गया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का बड़ा गेम प्लान, नापाक इरादे से बच गए लाखों लोग

Jitendra Bhardwaj जितेंद्र भारद्वाज
Updated Thu, 06 Jul 2023 06:58 PM IST
सार
Pakistani ISI: सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आईएसआई के ऐसे नापाक प्लान स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के आसपास बनते रहे हैं। इन आयोजनों पर केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से अलर्ट जारी किए जाते रहे हैं। इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ही घातक प्लान तैयार कर दिया...
विज्ञापन
loader
Pakistani ISI Big game plan caught on time, millions of people saved from nefarious intentions
Pakistani ISI - फोटो : Amar Ujala/Sonu Kumar

विस्तार
Follow Us

'पाकिस्तानी' खुफिया एजेंसी 'आईएसआई' का एक बड़ा गेम प्लान पकड़ा गया है। इससे पहले कि पड़ोसी मुल्क अपनी नापाक साजिश को अंजाम देता, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने उसे समय रहते निष्फल कर दिया है। आईएसआई ने अपने घातक प्लान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी 'लश्कर-ए-तैयबा' और 'जैश-ए-मोहम्मद' जैसे आतंकी संगठनों को सौंपी थी। इस प्लान में नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कार्यालय, एनआईए मुख्यालय, सीजीओ स्थित सीआरपीएफ व दूसरे केंद्रीय बलों के हेडक्वार्टर, वीवीआईपी रूट, सेना भवन और पंजाब व जम्मू को जोड़ने वाले रेल मार्ग को नुकसान पहुंचाना शामिल था।

यह भी पढ़ें: Khalistani Terrorists: बच गया पन्नू, भूमिगत हुआ आतंकी न्यूयार्क में निकला बाहर, 'जाल' में फंसा खालिस्तानी

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आईएसआई के ऐसे नापाक प्लान स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के आसपास बनते रहे हैं। इन आयोजनों पर केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से अलर्ट जारी किए जाते रहे हैं। इस बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ही घातक प्लान तैयार कर दिया। अलर्ट के मद्देनजर, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। आईएसआई ने अपने घातक प्लान में दिल्ली के वीवीआईपी रूटों को भी शामिल किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कार्यालय, एनआईए मुख्यालय, सीजीओ स्थित सीआरपीएफ व दूसरे केंद्रीय बलों के हेडक्वार्टर, वीवीआईपी रूट और सेना भवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।

पंजाब व जम्मू को जोड़ने वाले रेल मार्ग पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुनसान  इलाके से गुजरने वाली रेल की पटरियों पर गश्त की जा रही है। यहां पर दो तरह से नुकसान पहुंचाया जा सकता है। पहला, आईईडी दबाकर विस्फोट किया जाए और दूसरा रेलवे ट्रैक के नट बोल्ट को ढीला कर दिया जाए। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा इस बाबत संबंधित राज्यों को भी सूचित किया गया है। समय पर पाकिस्तानी आईएसआई के गेम प्लान का भांडा फूटने से बड़ी घटना टल गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed