{"_id":"5e59e9448ebc3ef3b3043fef","slug":"pigeon-entered-in-air-india-ahmedabad-to-jaipur-flight","type":"story","status":"publish","title_hn":"अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट में उड़ान के समय घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट में उड़ान के समय घुसा कबूतर, यात्रियों ने किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: आसिम खान
Updated Sat, 29 Feb 2020 10:02 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
अहमदाबाद से जयपुर जा रही गो एयर की फ्लाइट में उस समय हंगामा शुरू हो गया जह एक कबूतर उड़ान भरते वक्त विमान में घुस आया। शुक्रवार को गो एयर की फ्लाइट जी8-702 अहमदाबाद से जयपुर जा रही थी। जब फ्लाइट हवाईअड्डे से उड़ान भरने लगी तो उसके लगेज शैल्फ से एक कबूतर बाहर आ गया।
Trending Videos
कबूतर को फ्लाइट में देखकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। क्रू मेंबर्स ने गेट खोलकर कबूतर को बाहर निकाला। विमान में सवार यात्रियों में से कुछ ने अपने मोबाइल फोन से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, अहमदाबाद से जयपुर जा रही फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी। एक यात्री ने अपना हैंड बैग रखने के लिए फ्लाइट के लगेज शैल्फ को खोला, जिसमें से एक कबूतर निकला। कबूतर को फ्लाइट में देख यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को शांत करवाया।
एयरलाइंस स्टाफ ने घटना की जानकारी तुरंत ग्राउंड स्टाफ को दी। इसके बाद फ्लाइट का गेट खोला गया। काफी मशक्कत के बाद कबूतर को फ्लाइट से बाहर निकाला गया।