PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पीपल के पेड़ लगाएगी भाजपा, जेपी नड्डा करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन
PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी के दिल्ली मुख्यालय पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें मोदी के जीवन के क़ई प्रसंगों को दिखाया जाएगा। पार्टी मुख्यालय पर इसका उद्घाटन पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे...

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी, जो दो अक्तूबर तक चलता रहेगा। इस दौरान लोगों की सेवा से जुड़े क़ई कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। इस दौरान जगह-जगह पर कोरोना टीका लगाने, रक्तदान शिविर आयोजित करने और दिव्यांगजनों को उपकरण देने का काम किया जाएगा। देश के विभिन्न स्थानों पर पीपल के पेड़ लगाए जाएंगे और स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान खादी वस्त्रों के उपयोग को बढ़ावा देने और जल-मृदा संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर पार्टी के दिल्ली मुख्यालय पर एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें मोदी के जीवन के क़ई प्रसंगों को दिखाया जाएगा। पार्टी मुख्यालय पर इसका उद्घाटन पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों में भी इसी प्रकार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी,, जिसका उद्घाटन उन राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष करेंगे। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध लोग अपने विचार भी व्यक्त करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम रखे गए हैं। इस सप्ताह को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। ये कार्यक्रम दो अक्तूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 964 जिलों में रक्तदाता शिविर लगाया जाएगा। कुछ स्थानों पर मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दिव्यांग लोगों को समाज के विभिन्न लोगों के साथ मिलकर उन्हें उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। टीबी से ग्रस्त मरीजों को गोद लेकर उनका स्वास्थ्य बेहतर बनाने का काम किया जाएगा।