News Updates: कोंडा सुरेखा की बेटी ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप; मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार

कोंडा सुरेखा की बेटी ने राज्य सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा की बेटी कोंडा सुष्मिता ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मां और पिता को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। यह बयान पुलिस द्वारा बुधवार रात कोंडा सुरेखा के आवास पर पहुंचने के बाद सामने आया।
क्या बोलीं कोंडा सुष्मिता?
कोंडा सुष्मिता ने कहा कि मेरी मां एक मंत्री हैं, फिर भी हमारे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है। हमें समझ नहीं आ रहा हमने क्या गलत किया है। हमारे ऊपर हमले किए जा रहे हैं, यह एक तरह से हत्या का प्रयास है। हमारे ओएसडी सुमंत को बिना किसी वजह के हटा दिया गया। पुलिस घर आई और बोली कि सुमंत यहां छिपे हैं, लेकिन उनके पास कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं था। एक महिला कांस्टेबल भी आई थीं, पर पता नहीं वह एसआई थीं या सीआई। सुष्मिता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी बीसी (पिछड़ा वर्ग) की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां सारे रेड्डी मिलकर बीसी को दबा रहे हैं।"
मीटिंग के लिए पहुंचीं सुरेखा और सुष्मिता
मंत्री कोंडा सुरेखा और उनकी बेटी सुष्मिता हैदराबाद स्थित विधायक आवास पहुंचीं, जहां उन्होंने तेलंगाना कांग्रेस की प्रभारी मीनाक्षी नटराजन से मुलाकात की। इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि राज्य सरकार और मंत्री सुरेखा के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम और पूर्वी जिलों से प्रतिबंधित संगठनों के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के हाओबाम मारक लौरेम्बम लेइकाई से प्रतिबंधित यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (पंबेई) संगठन के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान लीशांगथेम शिंघाजीत मीतेई (22) और सोरोखैबम दयानंद सिंह (28) के रूप में हुई है। उनसे 9 एमएम का एक पिस्तौल और एक मैगजीन जब्त की गई। सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के नगरियान की तलहटी से प्रतिबंधित पीआरईपीएके संगठन के दो कार्यकर्ताओं को पकड़ा। उनकी पहचान लैटोनजम लकी सिंह और सोराइशम अथोई सिंह के रूप में हुई है। प्रतिबंधित संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के कार्यकर्ता मो. इमरान खान (20) को इंफाल पूर्वी जिले के कैरांग चिंग्या अवांग लेइकाई स्थित उसके आवास से दबोचा गया।
तमिलनाडु में इरोड जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर छापेमारी
वहीं, तमिलनाडु में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों ने इरोड जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने 3.5 लाख रुपये जब्त किए।
भारत-यूरोपीय संघ का संयुक्त आतंकवाद रोधी अभ्यास संपन्न
भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) ने पहली बार संयुक्त रूप से आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया। इसका उद्देश्य दुश्मन ड्रोन से उत्पन्न खतरों से महत्वपूर्ण ढांचों व सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा को मजबूत करना था।
तीन दिवसीय अभ्यास बुधवार को गुरुग्राम के मानेसर में संपन्न हुआ। इसमें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और ईयू की हाई रिस्क सिक्योरिटी नेटवर्क (एचआरएसएन) के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षक और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हुए। ईयू के अनुसार, बिना चालक वाले हवाई यंत्रों (यूएएस) की तेज़ी से बढ़ती संख्या और उनका दुरुपयोग अब गंभीर सुरक्षा चुनौती बन चुका है। सस्ते और तकनीकी रूप से उन्नत हो चुके ड्रोन का आतंकी और असामाजिक तत्व निगरानी से लेकर हमलों तक के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। अभ्यास के दौरान ड्रोन और उन्हें निष्क्रिय करने वाली तकनीक (काउंटर-यूएएस) पर विशेष जोर दिया गया। ईयू के भारत स्थित राजदूत हर्वे डेल्फिन ने कहा कि यह अभ्यास दर्शाता है कि भारत और ईयू अपने सहयोग को वास्तविक रूप दे रहे हैं, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
राजमार्ग निगम का ईडी दस लाख की घूसखोरी में गिरफ्तार
असम की राजधानी गुवाहाटी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लि. के कार्यकारी निदेशक (ईडी) और क्षेत्रीय अधिकारी को दस लाख रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने आरोपी अधिकारी मैसनम रितेन कुमार सिंह के दफ्तर व घर से 2.62 करोड़ रुपये और देशभर में उनके व परिजनों के नाम पर नौ जमीनें व 20 अपार्टमेंट के दस्तावेज और कई महंगी गाड़ियों के कागजात जब्त किए हैं। कुमार पर निजी कंपनी से रिश्वत मांगने व उसके बदले में उसे नेशनल हाईवे-37 के चार लेन निर्माण कार्य पर समय बढ़ाने व पूर्णता प्रमाणपत्र देने में मदद का आरोप है। मामले में कोलकाता की कंपनी के प्रतिनिधि बिनोद जैन को भी गिरफ्तार किया गया है।
केन्या के पूर्व पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
Kerala | Former Prime Minister of Kenya, Raila Odinga, recieved a guard of honour at Ernakulam. Former PM, who arrived in Kerala’s Ernakulam district for Ayurvedic treatment, died yesterday following a cardiac arrest.
— ANI (@ANI) October 16, 2025
Kerala Governor Rajendra Vishwanath Arlekar, former Kenyan… https://t.co/LZBgGY9iI9 pic.twitter.com/4br595IyYy