{"_id":"68f0e1410543660fdd0a21d1","slug":"gujarat-aap-leaders-arrest-alleged-by-party-convenor-arvind-kejriwal-bjp-news-and-updates-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: 'किसानों के लिए आवाज उठाने पर गिरफ्तार हुए आप के दो नेता', केजरीवाल का आरोप- ये दमन की इंतहा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: 'किसानों के लिए आवाज उठाने पर गिरफ्तार हुए आप के दो नेता', केजरीवाल का आरोप- ये दमन की इंतहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 16 Oct 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इससे जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "गुजरात में भाजपा के तीन दशकों से सरकार के बाद भी किसान दुखी है, व्यापारी परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं और जब कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता हैं। यही है भाजपा का सरकार चलाने का गुजरात मॉडल।

अरविंद केजरीवाल
- फोटो : x/aap
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली के पूर्व सीएम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि तीस साल में भाजपा सरकार ने दमन की इंतहा कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के पक्ष में आवाज उठाने के जुर्म में आज आम आदमी पार्टी के दो नेताओं - प्रवीण राम और राजू करपड़ा को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी तरफ आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इससे जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "गुजरात में भाजपा के तीन दशकों से सरकार के बाद भी किसान दुखी है, व्यापारी परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं और जब कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता हैं। यही है भाजपा का सरकार चलाने का गुजरात मॉडल।

Trending Videos
गुजरात की तीस साल की बीजेपी सरकार ने दमन की इंतहा कर दी। किसानों के पक्ष में आवाज़ उठाने के जुर्म में आज आम आदमी पार्टी के दो नेताओं - प्रवीण राम और राजू करपड़ा को गिरफ्तार कर लिया। pic.twitter.com/hxWd7kTLnP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी तरफ आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इससे जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "गुजरात में भाजपा के तीन दशकों से सरकार के बाद भी किसान दुखी है, व्यापारी परेशान हैं, युवा बेरोजगार हैं और जब कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता हैं। यही है भाजपा का सरकार चलाने का गुजरात मॉडल।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "गुजरात की तानाशाह भाजपा सरकार ने किसानों के हकों के खातिर आवाज उठा रहे 'आप' के दो नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। यह बहुत दिलचस्प है कि गुजरात में कोई भी कांग्रेस नेता गिरफ्तार नहीं होता, रोज आप नेताओं को जनता की आवाज उठाने पर गिरफ्तार किया जाता हैं। गुजरात में भाजपा कांग्रेस एक हो चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल और आप ही अब गुजरात की एकमात्र उम्मीद हैं।"