Andhra Pradesh: पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी ₹13430 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
PM Modi Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश को करोड़ों की सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस परियोजनाओं से कुरनूल और आसपास के इलाको को बहुत फायदा मिलेगा। मैं इन परियोजनाओं के लिए राज्य के सभी लोगों को बधाई देता हूं। किसी भी देश और राज्य विकास के लिए ऊर्जा सुरक्षा जरूरी है।

विस्तार

#WATCH | Kurnool, Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi inaugurates, lays the foundation stone and dedicates to the nation multiple development projects worth around Rs. 13,430 crore
विज्ञापनविज्ञापन
(Source: DD) pic.twitter.com/l5q65dxZjg — ANI (@ANI) October 16, 2025
यह भी पढ़ें - कर्नाटक: प्रियांक खरगे को फोन पर धमकी देने के आरोप में शख्स गिरफ्तार, RSS के खिलाफ की गई टिप्पणी से था नाराज
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने 2880 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन पर ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। इस परियोजना में 765 केवी डबल-सर्किट कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन-चिलकलुरिपेटा ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण शामिल है, जिससे ट्रांसमिशन क्षमता में 6,000 एमवीए की वृद्धि होगी और देश के विकास को गति देने के लिए बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा का ट्रांसमिशन संभव होगा।
#WATCH | Kurnool, Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "...I am fortunate to have been born in Gujarat, the land of Dada Somnath. I had the opportunity to serve Kashi, the land of Baba Vishwanath, and today I am receiving the blessings of Srisailam." pic.twitter.com/29Sr4FeE9P
— ANI (@ANI) October 16, 2025
पीएम ने कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की रखी आधारशिला
इसी तरह, उन्होंने कुरनूल में ओर्वाकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा में कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी, जिनका कुल निवेश 4,920 करोड़ रुपये से अधिक है। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास एवं कार्यान्वयन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) और आंध्र प्रदेश औद्योगिक अवसंरचना निगम लिमिटेड (एपीआईआईसी) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित, ये आधुनिक बहु-क्षेत्रीय औद्योगिक केंद्र प्लग-एंड-प्ले अवसंरचना और वॉक-टू-वर्क अवधारणा से युक्त हैं।
₹21000 करोड़ के निवेश से एक लाख रोजगार होंगे सृजित
इन केंद्रों से 21000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने और लगभग एक लाख रोजगार सृजित होने की उम्मीद है, जिससे दक्षिणी राज्य के रायलसीमा क्षेत्र में औद्योगिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने 960 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग की आधारशिला रखी। इस परियोजना का उद्देश्य बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में भीड़भाड़ को कम करना और व्यापार एवं रोजगार को सुगम बनाना है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने पिलेरू-कलूर खंड सड़क के चार लेन के निर्माण, कडप्पा-नेल्लोर सीमा से सीएस पुरम तक चौड़ीकरण और राष्ट्रीय राजमार्ग 165 पर गुडीवाड़ा और नुजेला रेलवे स्टेशनों के बीच चार लेन वाले रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ें - Politics: भाजपा ने बंगाल के दो मंत्रियों पर साधा निशाना, कहा- वोटर लिस्ट पर बयान देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश
1200 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं की सौगात
इसी तरह, पीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 565 पर कनिगिरी बाईपास और राष्ट्रीय राजमार्ग 544DD पर एन. गुंडलापल्ली कस्बे में बाईपास किए गए खंड के सुधार कार्य का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने 1200 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने कोठावलसा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन और पेंदुर्थी तथा सिंहाचलम उत्तर के बीच रेल फ्लाईओवर की आधारशिला रखी। उन्होंने कोट्टावलसा-बोड्डावारा खंड और शिमिलिगुड़ा-गोरपुर खंड के दोहरीकरण का उद्घाटन किया। ऊर्जा क्षेत्र में, प्रधानमंत्री ने गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 1,730 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है और यह आंध्र प्रदेश में लगभग 124 किलोमीटर और ओडिशा में 298 किलोमीटर तक फैली है।
#WATCH | Kurnool, Andhra Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "As Chandrababu said, looking at this rapid pace, I can say that in 2047, when it will be 100 years of independence, India will be developed. I am confident that the 21st century is going to be the century of… pic.twitter.com/BskaWmAbVz
— ANI (@ANI) October 16, 2025
इसी प्रकार, उन्होंने चित्तूर में इंडियन ऑयल के 60 टीएमटीपीए (हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष) एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र का उद्घाटन किया, जिसे लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने कृष्णा जिले के निम्मलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा लगभग 360 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्ट्री का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नंदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम के दर्शन के बाद कुरनूल लौटने पर इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।