{"_id":"68c3bdf7ec317029900dfa99","slug":"pm-modi-manipur-visit-billboards-banners-put-up-in-imphal-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर इंफाल में लगे पोस्टर और बैनर, 20 फीट ऊंचा स्वागत द्वार तैयार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर इंफाल में लगे पोस्टर और बैनर, 20 फीट ऊंचा स्वागत द्वार तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी इंफाल के प्रसिद्ध कंगला किले में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इंफाल हवाई अड्डे से कंगला किले तक 7 किलोमीटर लंबे मार्ग पर फुटपाथों के किनारे अस्थायी लकड़ी के बैरिकेड लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शुक्रवार को राज्य की राजधानी इंफाल में पोस्टर और बैनर लगाए गए। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री शनिवार को राज्य का दौरा करेंगे और 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के दो साल बाद पीएम मोदी का यह मणिपुर दौरा हो रहा है।
कंगला किले के रास्ते पर बनाया गया स्वागत द्वार
भाजपा के राज्य मुख्यालय के पास 20 फीट से ज्यादा लंबा एक स्वागत द्वार बनाया गया है, जिस पर 'श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत है' लिखा है। यह द्वार उस रास्ते पर लगाया गया है जिससे होकर प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को इंफाल हवाई अड्डे से कंगला किला पहुंचने के लिए गुजरेंगे। पीएम मोदी मणिपुर में 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी इंफाल के प्रसिद्ध कंगला किले में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इंफाल हवाई अड्डे से कंगला किले तक 7 किलोमीटर लंबे मार्ग पर फुटपाथों के किनारे अस्थायी लकड़ी के बैरिकेड लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, कर्मचारी सफाई और सड़क के बीचों-बीच रंग-रोगन के काम में लगे हुए हैं।
विपक्षी दल हिंसा भड़कने के इतने दिनों तक मणिपुर का दौरा न करने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं। मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़की थी। कुकी और मैतेई समुदायों के बीच संघर्ष में 260 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- PM Modi Dehradun Visit: प्रधानमंत्री से मिलकर भावुक हुए धराली के आपदा प्रभावित, सुनाई तबाही की दर्दभरी कहानी
प्रतिबंधित संगठन का उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले से प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन के 43 वर्षीय सदस्य को गुरुवार को लामसांग माखा लेइकाई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह कथित तौर पर जनता से जबरन वसूली में शामिल था और उस पर पैसे वसूलने के लिए लोगों को धमकाने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, एक मैगजीन, एक बंदूक, विभिन्न प्रकार की चार खाली मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जिरीबाम जिले के सोनापुर और जयरोलपोकपी गांव के पहाड़ी इलाकों से हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा भी बरामद किया।

Trending Videos
कंगला किले के रास्ते पर बनाया गया स्वागत द्वार
भाजपा के राज्य मुख्यालय के पास 20 फीट से ज्यादा लंबा एक स्वागत द्वार बनाया गया है, जिस पर 'श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत है' लिखा है। यह द्वार उस रास्ते पर लगाया गया है जिससे होकर प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को इंफाल हवाई अड्डे से कंगला किला पहुंचने के लिए गुजरेंगे। पीएम मोदी मणिपुर में 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मणिपुर दौरे पर पीएम मोदी इंफाल के प्रसिद्ध कंगला किले में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इंफाल हवाई अड्डे से कंगला किले तक 7 किलोमीटर लंबे मार्ग पर फुटपाथों के किनारे अस्थायी लकड़ी के बैरिकेड लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले, कर्मचारी सफाई और सड़क के बीचों-बीच रंग-रोगन के काम में लगे हुए हैं।
विपक्षी दल हिंसा भड़कने के इतने दिनों तक मणिपुर का दौरा न करने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं। मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़की थी। कुकी और मैतेई समुदायों के बीच संघर्ष में 260 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- PM Modi Dehradun Visit: प्रधानमंत्री से मिलकर भावुक हुए धराली के आपदा प्रभावित, सुनाई तबाही की दर्दभरी कहानी
प्रतिबंधित संगठन का उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले से प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन के 43 वर्षीय सदस्य को गुरुवार को लामसांग माखा लेइकाई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि वह कथित तौर पर जनता से जबरन वसूली में शामिल था और उस पर पैसे वसूलने के लिए लोगों को धमकाने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, एक मैगजीन, एक बंदूक, विभिन्न प्रकार की चार खाली मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जिरीबाम जिले के सोनापुर और जयरोलपोकपी गांव के पहाड़ी इलाकों से हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा भी बरामद किया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन