सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Narendra Modi record of term Indira Gandhi Jawaharlal Nehru Prime Ministers of India news and updates

PM Modi: क्या इंदिरा-नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ेंगे नरेंद्र मोदी? ऐसी है सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वालों की सूची

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Wed, 17 Sep 2025 06:39 AM IST
विज्ञापन
सार

पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री कौन हैं? सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वालों की सूची में शामिल हो चुके मोदी क्या कार्यकाल पूरा करते ही इंदिरा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे?

PM Narendra Modi record of term Indira Gandhi Jawaharlal Nehru Prime Ministers of India news and updates
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी। - फोटो : अमर उजाला/ANI/PMO
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन है। 9 जून 2024 को नरेंद्र मोदी की ताजपोशी हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने लगातार तीसरी बार देश की सत्ता की कमान संभाली। नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। लगातार तीसरी बार शपथ लेते ही वह जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की श्रेणी में शामिल हो गए।
loader
Trending Videos


आइये जानते हैं कि देश में सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री कौन हैं? सबसे लंबे समय तक पीएम रहने वालों की सूची में शामिल हो चुके मोदी क्या कार्यकाल पूरा करते ही इंदिरा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे? वे देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड से कितने पीछे हैं?
विज्ञापन
विज्ञापन

जवाहर लाल नेहरू
आजादी के बाद जवाहर लाल नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे। जवाहर लाल नेहरू ने लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली। पंडित नेहरू 1947 से 1964 तक करीब 17 वर्षों तक प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 16 वर्ष, 9 महीने, 13 दिनों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 27 मई, 1964 को नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। 

इंदिरा गांधी
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। चार बार देश की प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा ने 1966 से 1977 तक लगातार तीन कार्यकालों तक देश की सत्ता संभाली थी। 1966 में लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद इंदिरा पहली बार देश की प्रधानमंत्री बनीं। 1967 में हुए चुनाव में जीत दर्ज करके उन्होंने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद 1971 के चुनाव में जीत दर्ज करके इंदिरा ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इंदिरा ने 1975 में आपातकाल लगाया। इसके चलते जो कार्यकाल 1976 में खत्म हो सकता था वह 1977 में आपातकाल खत्म होने तक जारी रहा। उनका चौथा और अंतिम कार्यकाल 1980 से 1984 तक था। 31 अक्तूबर 1984 को इंदिरा की उनके घर के बाहर उनके दो अंगरक्षकों ने हत्या कर दी। इस तरह से इंदिरा 15 वर्ष, 11 महीने और 22 दिनों तक देश की प्रधानमंत्री रहीं।

नरेंद्र मोदी
भाजपा के दिग्गज नेता ने 2014 में सत्ता संभालने के बाद 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी ने भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलाई और दोनों मौकों पर पूर्ण बहुमत हासिल किया। 9 जून 2024 से प्रधानमंत्री के रूप में उनका तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ। उन्होंने पहली बार 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद संभाला था। तीसरा कार्यकाल पूरा करते ही तीसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले नेता रहेंगे। हालांकि, तीसरे कार्यकाल में भी वह इंदिरा के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाएंगे।

डॉ. मनमोहन सिंह
देश के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने दोनों बार यूपीए सरकार का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री कार्यालय में मौजूद जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह का कार्यकाल 10 वर्ष, 5 दिनों तक रहा।

अटल बिहारी वाजपेयी
अटल 1996 में 13 दिनों के लिए भारत के प्रधानमंत्री रहे और 1998 से 2004 तक दो अधूरे कार्यकाल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। अटल का पहला कार्यकाल 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक रहा। उन्होंने दूसरी बार 19 मार्च 1998 से 29 अप्रैल 1999 तक प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली। अंतिम बार 3 अक्तूबर 1999 से 10 मई 2004 तक वह पीएम पद पर रहे।



Modi Story: पीएम मोदी से मेरी पहली मुलाकात; प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर BJP नेताओं ने साझा किए अनसुने संस्मरण


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed