{"_id":"66659fb3431e03a88a0691b7","slug":"pm-narendra-modi-swearing-in-cabinet-ministers-name-ncp-leader-praful-patel-mos-demotion-2024-06-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"NDA: 'कैबिनेट मंत्री रहा हूं, MoS पद लेना कठिन'; प्रफुल्ल पटेल के 'असंतोष' पर अजित पवार बोले- NCP इंतजार करेगी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NDA: 'कैबिनेट मंत्री रहा हूं, MoS पद लेना कठिन'; प्रफुल्ल पटेल के 'असंतोष' पर अजित पवार बोले- NCP इंतजार करेगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sun, 09 Jun 2024 05:57 PM IST
सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ अब से थोड़ी ही देर बाद शपथ लेंगे। इससे पहले गठबंधन सहयोगी- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बड़े नेता का बयान असंतोष की अटकलों को जन्म दे रहा है। प्रफुल्ल पटेल के बयान पर अजित पवार ने कहा है कि एनसीपी कैबिनेट मंत्री पद के लिए इंतजार करने के तैयार है।
विज्ञापन
अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उनके मंत्रिपरिषद में 80 से अधिक सहयोगी शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में अकेले बहुमत से दूर रही भाजपा को इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल घटक दलों के नेताओं को भी मंत्री पद देने हैं। भाजपा नीत गठबंधन- एनडीए में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि केंद्रीय राज्यमंत्री का पद लेना उनके लिए कठिन है और यह पदावनति यानी डिमोशन या कद घटाने जैसा है।
असंतोष या मतभेद की अटकलों पर दिया ऐसा जवाब
उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार में पहले कैबिनेट मंत्री का पद संभाल चुके हैं ऐसे में उनके लिए राज्यमंत्री का पद स्वीकार करना कठिन है। प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक उन्हें शपथ ग्रहण और मंत्रिपरिषद में शामिल होने की सूचना मिलने की खुशी है। NDA में असंतोष की अटकलों से जुड़े सवाल पर पटेल ने कहा, 'जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।'
शपथ ग्रहण से ठीक पहले एनडीए में शामिल एनसीपी के कथित असंतोष पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, उनकी पार्टी इंतजार करने को तैयार है। प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। हमें स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा। इसलिए हमने भाजपा से कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्री पद ही चाहिए।
एक कैबिनेट मंत्री का पद ही क्यों चाहिए?
अजित पवार ने कहा, 'हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 हो जाएगी। इसलिए हमने साफ किया है कि हमें एक कैबिनेट मंत्री का पद ही चाहिए।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
असंतोष या मतभेद की अटकलों पर दिया ऐसा जवाब
उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार में पहले कैबिनेट मंत्री का पद संभाल चुके हैं ऐसे में उनके लिए राज्यमंत्री का पद स्वीकार करना कठिन है। प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक उन्हें शपथ ग्रहण और मंत्रिपरिषद में शामिल होने की सूचना मिलने की खुशी है। NDA में असंतोष की अटकलों से जुड़े सवाल पर पटेल ने कहा, 'जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।'
अजित पवार ने कहा- NCP इंतजार करने को तैयार है#WATCH दिल्ली: NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन मैं स्वयं भारत सरकार का कैबिनेट मंत्री पहले रह चुका हूं। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन मेरे लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है...जो अटकले लगाई जा रही हैं वह गलत… pic.twitter.com/CyejKESGaq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
शपथ ग्रहण से ठीक पहले एनडीए में शामिल एनसीपी के कथित असंतोष पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, उनकी पार्टी इंतजार करने को तैयार है। प्रफुल्ल पटेल केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। हमें स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री लेना ठीक नहीं लगा। इसलिए हमने भाजपा से कहा कि हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्री पद ही चाहिए।
#WATCH | Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar says, "Praful Patel has served as a cabinet minister in the central government and we did not feel right in taking Minister of State with independent charge. So we told them (BJP) that we are ready to wait for a few days,… pic.twitter.com/POBpI0pS3L
— ANI (@ANI) June 9, 2024
एक कैबिनेट मंत्री का पद ही क्यों चाहिए?
अजित पवार ने कहा, 'हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में हमारे पास राज्यसभा में कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 हो जाएगी। इसलिए हमने साफ किया है कि हमें एक कैबिनेट मंत्री का पद ही चाहिए।