सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   PM Narendra Modi to take part in Marriage function during Gujarat Assembly Election 2022 know reason news in h

Gujarat: आखिर क्यों चुनाव प्रचार के बीच शादी में शरीक होंगे पीएम मोदी, इन लड़कियों को देंगे आशीर्वाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Sat, 05 Nov 2022 02:39 PM IST
सार

गुजरात में चुनाव घोषित होने के बाद यह राज्य में उनकी पहली यात्रा होगी। हालांकि, चुनाव की तारीखें आने से पहले वे कई बार गुजरात जा चुके हैं। इन यात्राओं के दौरान पीएम ने हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स की नींव रखीं या उनका उद्घाटन किया।

विज्ञापन
PM Narendra Modi to take part in Marriage function during Gujarat Assembly Election 2022 know reason news in h
पीएम मोदी - फोटो : Twitter@bjp4 india
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में चुनाव प्रचार के बीच में ही एक शादी समारोह में हिस्सा लेंगे। यह एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा, जिसमें 500 लड़कियों की एक साथ शादी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी अपनी पहली और महज एक दिन की गुजरात यात्रा के दौरान ही इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। 
Trending Videos


ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर पीएम भाजपा के चुनाव प्रचार और अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच भी आखिर एक विवाह समारोह का हिस्सा क्यों बनेंगे। इसका जवाब यह है कि जिन लड़कियों की शादी हो रही है, वे सभी अपने पिता को खो चुकी हैं। ऐसे में पीएम मोदी 'पापा नी परी लग्न उत्सव' विवाह समारोह में खुद पहुंचकर लड़कियों को आशीर्वाद देंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र का दौरा करेंगे। वे कपराड़ा में एक सभा को संबोधित करेंगे। गुजरात में चुनाव घोषित होने के बाद यह राज्य में उनकी पहली यात्रा होगी। हालांकि, चुनाव की तारीखें आने से पहले वे कई बार गुजरात जा चुके हैं। इन यात्राओं के दौरान पीएम ने हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स की नींव रखीं या उनका उद्घाटन किया।

गुजरात में कांटे की टक्कर
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है। 2017 के विधानसभा चुनाव भाजपा को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी। छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं। राज्य की सीटों को क्षेत्रवार देखें तो मध्य गुजरात में 68, सौराष्ट्र एवं कच्छ में 54, उत्तर गुजरात में 32 और दक्षिण गुजरात में 28 सीटें आती हैं। 

इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की गई है। नतीजों का एलान आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उपचुनावों के साथ किया जाएगा। इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी मजबूती से चुनावी मैदान में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed