सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Police taking 'casual' approach in probe into father's murder: Zeeshan Siddique

Maharashtra: 'पिता के हत्या की जांच के केस में पुलिस अपना रही 'लापरवाह' रवैया', जीशान सिद्दीकी का बड़ा आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 09 Sep 2025 04:23 PM IST
सार

एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी की तरफ से मुंबई पुलिस पर कई आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि पुलिस उनके पिता की हत्या के केस में लापरवाही कर रही है। जीशान सिद्दीकी के वकील प्रदीप घराट ने कहा कि अगर जांच में कमियां बनी रहती हैं तो वे बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

विज्ञापन
Police taking 'casual' approach in probe into father's murder: Zeeshan Siddique
जीशान सिद्दीकी और दिवंगत बाबा सिद्दीकी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस उनके पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच को लेकर लापरवाह रवैया अपना रही है। संवाददाताओं से बातचीत में जीशान सिद्दीकी ने कहा कि अगर जांच गंभीरता से की जाती, तो एक साल में पुख्ता प्रगति होनी चाहिए थी। उन्होंने डीसीपी क्राइम ब्रांच राज तिलक रोशन से मुलाकात कर जांच में तेजी लाने की मांग की।

Trending Videos


यह भी पढ़ें - ED: भाजपा कार्यकर्ता से ईडी ने की पूछताछ, राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर इलाहाबाद HC में दायर की थी याचिका

विज्ञापन
विज्ञापन


11 महीने पहले बाबा सिद्दीकी की हत्या
बाबा सिद्दीकी, जो महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री थे, की 12 अक्तूबर 2024 को बांद्रा में जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब तक इस मामले में कम से कम 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने जीशान अख्तर और शुभम लोंकर को यह सुपारी दी थी। कुछ महीने पहले अख्तर को कनाडा में पकड़ा गया था।

पुलिस की बैठकों में लापरवाही जारी- जीशान
जीशान सिद्दीकी ने कहा कि पुलिस की बैठकों में लापरवाही, प्रक्रिया में देरी और ठोस कदम न उठाने का रवैया साफ नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि वे नियमित रूप से एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से बात कर रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उनका पूरा समर्थन मिला है।

यह भी पढ़ें - NIA: भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने की साजिश, आतंकी संगठनों से मदद, पांच राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी

अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए क्या कदम उठाए गए?
जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा, 'हमने आरटीआई अपील दायर की थी। हमने मुंबई पुलिस से पूछा था कि उन्होंने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए क्या कदम उठाए हैं। सबसे पहले, मैं सवाल करता हूं कि वे इस बैठक को लेकर कितने गंभीर थे। हमें दोपहर 12 बजे बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन यह लगभग 1.30 बजे शुरू हुई। बैठक में खूब हंसी-मजाक और व्यंग्य हो रहा था। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर वे मुझे अनमोल बिश्नोई के बारे में बताएंगे, तो अनमोल बिश्नोई सतर्क हो जाएंगे... एक तरह से, वे अनमोल बिश्नोई को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।'


परिवार की पीड़ा और न्याय की उम्मीद
जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उनका परिवार अब भी न्याय की उम्मीद लगाए हुए है। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता की हत्या सिर्फ हमारे परिवार पर हमला नहीं थी, बल्कि यह मुंबई की राजनीति और समाज पर भी गहरा घाव है। दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए मैं आखिरी दम तक लड़ाई लडूंगा।'

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed