सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Political slugfest erupts over Kannada actor Ranya Rao's gold smuggling case

Ranya Rao Row: रान्या राव सोना तस्करी मामले से कर्नाटक में सियासी भूचाल, BJP-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 10 Mar 2025 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Karnataka: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के सोने की तस्करी मामले ने कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। दोनों दल एक-दूसरे पर पक्षपाती होने और मामले को दबाने के आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि रान्या राव को बचाने में एक मंत्री का हाथ है, जबकि कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने रान्या राव को जमीन आवंटित की थी।

Political slugfest erupts over Kannada actor Ranya Rao's gold smuggling case
रान्या राव गिरफ्तार - फोटो : ANI/Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव के कथित सोने की तस्करी के मामले ने कर्नाटक में सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे पर पक्षपाती होने और मामले को दबाने के आरोप लगा रहे हैं। रान्या राव को पिछले हफ्ते दुबई से 12 करोड़ रुपये की कीमत के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनका वास्तविक नाम हर्षावर्धिनी रान्या है। फिलहाल मामले में आर्थिक अपराध न्यायालय ने रान्या को  24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  

विज्ञापन
loader
Trending Videos


भाजपा ने आरोप लगाया कि रान्या राव को बचाने में प्रभावशाली मंत्री का हाथ है। जबकि कांग्रेस ने जवाब देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने रान्या राव को 12 एकड़ जमीन दी थी, ताकि वह यहां टीएमटी स्टील का कारखाना खोल सके। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कर्नाटक भाजपा प्रमुख ने मामले पर क्या कहा
कर्नाटक भाजपा प्रमुख बी.वाई.विजयेंद्र ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि सिद्धारमैया सरकार के एक प्रमुख मंत्री का नाम हाल के सबसे बड़े सोने की तस्करी के मामले में सामने आ रहा है। इस सरकार के भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड को देखते हुए यह कोई नई बात नहीं है। 
 
विजयेंद्र ने कहा कि सरकार की प्रक्रियाओं का उल्लंघन करके रान्या राव को 12 करोड़ रुपये से अधिक की सोने की तस्करी करने में मदद मिलना बिना सरकार के उच्च अधिकारियों के समर्थन के संभव नहीं था। उन्होंने कहा, अगर ये रिपोर्ट सही है, तो यह बहुत गंभीर सवाल खड़े करता है। अगर सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की तो यह दांव उन्हें उल्टा पड़ेगा, खासकर अब जब सीबीआई इस मामले की जांच में शामिल हो गई है। 
कांग्रेस नेताओं का भाजपा पर पलटवार
राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि जांच जारी है और सीबीआई की भी इसमें एंट्री हो गई है, इसलिए सच सामने आ जाएगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम कुछ नहीं कर सकते। वहीं, मंत्री ए.बी. पाटिल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी, तो उसने फरवरी 2023 में रान्या राव की कंपनी को टुककुरु जिले के सिरा में 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी, ताकि वहां स्टील प्लांट स्थापित किया जा सके। 
 
डीआरआई के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया व्यक्ति
इससे पहले पाटिल के कार्यालय ने 22 फरवरी 2023 को जारी एक अधिसूचना भी साझा की, जिसमें रान्य राव की कंपनी 'सिरोदा इंडिया' को सिरा औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटित करने की जानकारी दी गई थी। इस बीच, सोने की तस्करी के मामले की जांच कर रहे राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के अधिकारियों ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति बंगलूरू के एक प्रसिद्ध होटल व्यवसायी का बेटा है। 

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed