{"_id":"6685045055b8c5c54b0a958c","slug":"prime-minister-narendra-modi-speech-in-rajya-sabha-targets-opposition-west-bengal-news-in-hindi-2024-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"RS: 'मनमाना रवैया महिलाओं को पीड़ा देती है', बंगाल में लड़की को सड़क पर पीटने के मामले पर बोले पीएम मोदी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
RS: 'मनमाना रवैया महिलाओं को पीड़ा देती है', बंगाल में लड़की को सड़क पर पीटने के मामले पर बोले पीएम मोदी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Wed, 03 Jul 2024 02:01 PM IST
सार
पीएम मोदी ने संदेशखाली की घटना को याद कर कहा कि बड़े बड़े दिग्गज जिनको मैं कल से सुन रहा हूं, पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही है। इससे बड़ा शर्मिंदगी का चित्र क्या हो सकता है? जो लोग खुद को प्रगतिशील नारी नेता मानते हैं, वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं।
विज्ञापन
राज्यसभा में पीएम मोदी का अभिभाषण
- फोटो : X/BJP4India
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर बंगाल में एक महिला की सार्वजनिक पिटाई की घटना पर चुप्पी साधे रखने के लिए बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि ‘चयनित’ राजनीति चिंता का विषय है। संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि हाल में सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में देखा गया है कि एक महिला को सार्वजनिक रूप से पीटा जा रहा है।
घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब ऐसे संवेदनशील मामलों में राजनीति होती है, तो महिलाओं को सबसे ज्यादा पीड़ा होती है। यह मनमाना रवैया बहुत ही पीड़ा देने वाला है। मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं, लेकिन कुछ समय पहले मैंने बंगाल से आई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा। एक महिला को वहां सरेआम सड़क पर पीटा जा रहा है, वो बहन चीख रही है। वहां खड़े हुए लोग उसकी मदद के लिए नहीं आ रहे है, वीडियो बना रहे हैं।"
उन्होंने संदेशखाली की घटना को याद कर कहा, "बड़े बड़े दिग्गज जिनको मैं कल से सुन रहा हूं, पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही है। इससे बड़ा शर्मिंदगी का चित्र क्या हो सकता है? जो लोग खुद को प्रगतिशील नारी नेता मानते हैं, वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं। क्योंकि घटना का संबंध उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े दल से या राज्य से है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं समझता हूं कि जब ऐसे दिग्गज लोग ऐसी बातों को नजरअंदाज करते हैं, तो सबसे ज्यादा महिलाओं को दुख पहुंचता है।"
क्या है चोपड़ा में दंपती की पिटाई का पूरा मामला
बता दें कि उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में कथित रूप से अवैध संबंध बनाने के आरोप में जोड़े की पिटाई के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता तजमुल इस्लाम के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। रविवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद तजमुल को गिरफ्तार कर लिया गया था। टीएमसी नेता तजमुल इस्लाम पर हत्या के प्रयास, एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
इस मामले पर चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि जोड़े के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध थे, यही वजह है कि उन्हें कोड़े मारे गए। वे अपनी गतिविधियों के जरिए समाज को सामाजिक रूप से प्रदूषित कर रहे थे।
Trending Videos
घटना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब ऐसे संवेदनशील मामलों में राजनीति होती है, तो महिलाओं को सबसे ज्यादा पीड़ा होती है। यह मनमाना रवैया बहुत ही पीड़ा देने वाला है। मैं किसी राज्य के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं, लेकिन कुछ समय पहले मैंने बंगाल से आई कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर देखा। एक महिला को वहां सरेआम सड़क पर पीटा जा रहा है, वो बहन चीख रही है। वहां खड़े हुए लोग उसकी मदद के लिए नहीं आ रहे है, वीडियो बना रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने संदेशखाली की घटना को याद कर कहा, "बड़े बड़े दिग्गज जिनको मैं कल से सुन रहा हूं, पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलक रही है। इससे बड़ा शर्मिंदगी का चित्र क्या हो सकता है? जो लोग खुद को प्रगतिशील नारी नेता मानते हैं, वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गए हैं। क्योंकि घटना का संबंध उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े दल से या राज्य से है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं समझता हूं कि जब ऐसे दिग्गज लोग ऐसी बातों को नजरअंदाज करते हैं, तो सबसे ज्यादा महिलाओं को दुख पहुंचता है।"
क्या है चोपड़ा में दंपती की पिटाई का पूरा मामला
बता दें कि उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में कथित रूप से अवैध संबंध बनाने के आरोप में जोड़े की पिटाई के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता तजमुल इस्लाम के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। रविवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद तजमुल को गिरफ्तार कर लिया गया था। टीएमसी नेता तजमुल इस्लाम पर हत्या के प्रयास, एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने उन्हें पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
इस मामले पर चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि जोड़े के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध थे, यही वजह है कि उन्हें कोड़े मारे गए। वे अपनी गतिविधियों के जरिए समाज को सामाजिक रूप से प्रदूषित कर रहे थे।