{"_id":"6668244177761bbcbd0c03b3","slug":"promotion-of-violence-never-acceptable-canadian-envoy-on-posters-of-indira-gandhi-s-assassination-in-brampton-2024-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indira Gandhi: कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या के महिमामंडन पर राजदूत की सफाई, दो टूक कहा- ये बर्दाश्त नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indira Gandhi: कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या के महिमामंडन पर राजदूत की सफाई, दो टूक कहा- ये बर्दाश्त नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मिथिलेश नौटियाल
Updated Tue, 11 Jun 2024 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Indira Gandhi: कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक झांकी निकाली गई, जिसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन किया गया था। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने भी इस घटना की निंदा की है।

भारत में कनाडा के राजदूत कैमरून मैके
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनातनी बनी हुई है। ये मामला अभी शांत नहीं हुआ कि अब कनाडा में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन किया गया। ब्रैम्पटन शहर में बकायदा एक झांकी निकाली गई और इसमें इंदिरा गांधी की हत्या का महिमामंडन किया गया। इस घटना पर दुनिया के कई देशों समेत भारत ने भी आपत्ति जताई है। भारत में कनाडा के राजदूत कैमरन मैके ने भी इस घटना की निंदा की है। मैके का कहना है कि कनाडा में हिंसा को बढ़ावा दिया जाना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
कैमरून मैके ने की कड़ी निंदा
भारत में कनाडा के राजदूत कैमरून मैके ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘ब्रेम्पटन में जो कुछ भी हुआ, उससे कनाडा की सरकार भली-भांति परिचित है। कनाडा में हिंसा को बढ़ावा देना कभी भी स्वीकार्य नहीं होगा।’ इससे पहले कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हिंसा को बढ़ावा देने वाली घटनाओं को भी कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। लेब्लांक ने एक्स पर लिखा ‘इस सप्ताह ऐसी खबरें आईं कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का महिमांडन किया गया। इस तरह की घटनाएं किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएंगी।’
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत-कनाडा के रिश्तों में तनातनी
नई दिल्ली और ओटावा के के रिश्तों में तब खटास पैदा हुई, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। बता दें, वर्ष 2023 के जून महीने में ब्रिटिश कोलंबिया में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उधर भारत भी लगातार आरोप लगाता रहा है कि कनाडा में चरमपंथियों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
बीते कुछ समय में कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों के प्रदर्शन देखे गए हैं। इसमें भारत विरोधी नारेबाजी भी की गई। पिछले महीने कनाडा के ऑंटोरियो स्थित गुरुद्वारे में नगर कीर्तन के दौरान भी खालिस्तान के समर्थन में और भारत के विरोध में नारेबाजी की गई। इस दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी वहां मौजूद थे। भारत ने इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज किया था।