सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Protests in various parts of Kerala by Cong BJP seeking Minister Veena George's resignation News In Hindi

Kerala: कोट्टायम मेडिकल कॉलेज हादसे पर सियासी भूचाल, वीणा जॉर्ज के इस्तीफे की मांग; BJP-कांग्रेस का हल्लाबोल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 04 Jul 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार

केरल के कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में इमारत गिरने से महिला की मौत के बाद विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा और कांग्रेस की शाखाओं ने शुक्रवार को राज्यभर में प्रदर्शन कर उनके इस्तीफे की मांग की है।

Protests in various parts of Kerala by Cong BJP seeking Minister Veena George's resignation News In Hindi
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

केरल की कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में इमारत ढहने के मामले में सियासी गर्माहट तेज हो रही है। इस मामले में राज्यभर में शुक्रवार को विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, भाजपा और उनकी विभिन्न शाखाओं ने स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही उनके इस्तीफे की मांग भी की। बता दें कि घटना तीन जुलाई की है, जब कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के एक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स के ध्वस्त होने से 52 वर्षीय बिंदु की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए, जिसके चलते इस मामले ने और तूल पकड़ ली। 

विज्ञापन
Trending Videos


भाजपा और कांग्रेस की युवा शाखा का प्रदर्शन
मामले में शुक्रवार को राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भाजपा और उसकी युवा शाखा युवामोर्चा के कार्यकर्ता मंत्री वीणा जॉर्ज के आवास के सामने प्रदर्शन करते नजर आए। वे नारे लगा रहे थे और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगा रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए, जिन्हें तोड़ने की कोशिश के कारण पानी की तोपों का इस्तेमाल भी किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Maharashtra: 'ऑपरेशन सिंदूर स्वराज की रक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का बेहतरीन उदाहरण', अमित शाह का बयान

इसके साथ ही राजधानी में कांग्रेस की महिला शाखा और भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग के युवा संगठन ने भी मंत्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, कोल्लम में युवामोर्चा के सदस्य जिला अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट कार्यालय में घुसकर नारेबाजी की। पठानमथिट्टा में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग का ताबूत लेकर मंत्री के घर मार्च किया और इस्तीफे की मांग की। कोट्टायम में भी युवा कांग्रेस के सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पुलिस पर छड़ें फेंकीं।


कांग्रेस विधायक बताया संस्थागत हत्या 
वहीं पलक्कड़ के कांग्रेस विधायक राहुल ममकूताथिल ने बिंदु की मौत को संस्थागत हत्या बताया। साथ ही मंत्री वीणा जॉर्ज को मुख्य जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने जिला कलेक्टर की तरफ से की जा रही जांच को भी स्वीकार्य नहीं बताया, क्योंकि कलेक्टर मेडिकल कॉलेज के विकास कार्यों की देखरेख करते हैं।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजन को मिलेंगे 10.5 लाख; एमएसीटी का बीमा कंपनी को आदेश

दो घंटे में मलबे से मृतक महिला को निकाला
गौरतलब है कि कोट्टायम मेडिकल कॉलेज की वार्ड संख्या 10, 11 और 14 के पास स्थित टॉयलेट कॉम्प्लेक्स गुरुवार को गिर गया था। अस्पताल अपनी सेवाएं नए सर्जिकल ब्लॉक में शिफ्ट कर रहा था। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य में देरी और बचाव अभियान की गंभीरता पर भी विपक्ष ने सवाल उठाए। हादसे में मारी गई बिंदु को घटनास्थल से दो घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला गया था, जिसको लेकर भी विपक्ष ने कई सारे सवाल खड़े किए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed