{"_id":"6867d73f1aaa982a6406149c","slug":"naxalism-confined-to-just-5-6-districts-now-defence-minister-rajnath-singh-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: 'देश में नक्सलवाद अब सिर्फ पांच-छह जिलों तक ही सीमित', हैदराबाद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: 'देश में नक्सलवाद अब सिर्फ पांच-छह जिलों तक ही सीमित', हैदराबाद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: पवन पांडेय
Updated Fri, 04 Jul 2025 06:59 PM IST
विज्ञापन
सार
तेलंगाना के दौरे पर गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया कि देश में नक्सलवाद अब सिर्फ पांच-छह जिलों तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा।

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब देश में नक्सलवाद केवल पांच से छह ही जिलों तक सीमित रह गया है और आने वाले समय में यह वहां भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह बात स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती के मौके पर हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले जो इलाके नक्सल गतिविधियों के लिए जाने जाते थे, वे अब शिक्षा के केंद्र बनते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'रेड कॉरिडोर (नक्सल प्रभावित क्षेत्र) अब तेजी से ग्रोथ कॉरिडोर में बदल रहा है।' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर: सेना के उप प्रमुख के बयान पर सियासत शुरू, कांग्रेस ने संसद में चीन पर चर्चा की मांग दोहराई
ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या की, जबकि सशस्त्र बलों ने कर्म के आधार पर आतंकवादियों को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशस्त्र बल भविष्य में आतंकवाद के खिलाफ सभी प्रकार की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र और सक्षम हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में 'सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। पाकिस्तान के किसी भी आम नागरिक या सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया।' उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर भविष्य में पाहलगाम जैसे आतंकी हमले फिर होते हैं, तो भारत उसकी पूरी ताकत से मुंहतोड़ जवाब देगा।
हनुमानजी ने केवल उन्हीं पर प्रहार किया, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया। रामायण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लंका दहन के दौरान हनुमानजी ने केवल उन लोगों पर प्रहार किया, जिन्होंने उन पर प्रहार किया था। इसी तरह, देश ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साहस का परिचय दिया और पाकिस्तान में केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाया, न कि नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठानों को। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में पहलगाम आतंकवादी हमले जैसी कोई घटना हुई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Railways: एक दिन पहले बन गया चार्ट, करनी है इमरजेंसी यात्रा; कंफर्म ट्रेन टिकट पाने के लिए अपनाएं ये तरीका
अल्लूरी सीताराम राजू को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'वह एक महान योद्धा थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।' सीमित संसाधनों के बावजूद उनका गुरिल्ला प्रतिरोध सिद्धांत से प्रेरित साहस का एक चमकदार उदाहरण है। उन्होंने हमें सिखाया कि अन्याय के खिलाफ खड़े होना सिर्फ एक अधिकार नहीं है, यह राष्ट्र का धर्म है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें - ऑपरेशन सिंदूर: सेना के उप प्रमुख के बयान पर सियासत शुरू, कांग्रेस ने संसद में चीन पर चर्चा की मांग दोहराई
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या की, जबकि सशस्त्र बलों ने कर्म के आधार पर आतंकवादियों को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशस्त्र बल भविष्य में आतंकवाद के खिलाफ सभी प्रकार की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र और सक्षम हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में 'सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। पाकिस्तान के किसी भी आम नागरिक या सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया।' उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर भविष्य में पाहलगाम जैसे आतंकी हमले फिर होते हैं, तो भारत उसकी पूरी ताकत से मुंहतोड़ जवाब देगा।
हनुमानजी ने केवल उन्हीं पर प्रहार किया, जिन्होंने नुकसान पहुंचाया- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान में केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया। रामायण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लंका दहन के दौरान हनुमानजी ने केवल उन लोगों पर प्रहार किया, जिन्होंने उन पर प्रहार किया था। इसी तरह, देश ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साहस का परिचय दिया और पाकिस्तान में केवल आतंकी ढांचों को निशाना बनाया, न कि नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठानों को। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में पहलगाम आतंकवादी हमले जैसी कोई घटना हुई तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Railways: एक दिन पहले बन गया चार्ट, करनी है इमरजेंसी यात्रा; कंफर्म ट्रेन टिकट पाने के लिए अपनाएं ये तरीका
अल्लूरी सीताराम राजू को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने महान स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'वह एक महान योद्धा थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया। उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।' सीमित संसाधनों के बावजूद उनका गुरिल्ला प्रतिरोध सिद्धांत से प्रेरित साहस का एक चमकदार उदाहरण है। उन्होंने हमें सिखाया कि अन्याय के खिलाफ खड़े होना सिर्फ एक अधिकार नहीं है, यह राष्ट्र का धर्म है।