{"_id":"5f63852c2dd30e05110b534e","slug":"pulwama-like-attack-in-kashmir-failed-indian-army-recovered-52-kg-explosive","type":"story","status":"publish","title_hn":"कश्मीर में पुलवामा जैसा हमला नाकाम, भारतीय सेना ने बरामद किया 52 किलो विस्फोटक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कश्मीर में पुलवामा जैसा हमला नाकाम, भारतीय सेना ने बरामद किया 52 किलो विस्फोटक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 17 Sep 2020 09:45 PM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : PTI
विज्ञापन
भारतीय सेना ने कश्मीर में पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है। सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय सेना ने बृहस्पतिवार को कश्मीर के गडिकाल के करेवा इलाके में 52 किलो विस्फोटक बरामद कर पुलवामा-शैली के आतंकी हमले को नाकाम किया।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर विस्फोटक बरामद किए गए, वह राष्ट्रीय राजमार्ग के पास था और पिछले साल हुए पुलवामा आतंकी हमले के घटनास्थल के करीब था। अधिकारियों के अनुसार, सुबह आठ बजे के आसपास तलाशी अभियान के दौरान इलाके में पानी की टंकी में विस्फोटक पाए गए। इसकी वजह से सेना ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफलता पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अधिकारी ने बताया, 'बरामद किए गए विस्फोटक के कुल 416 पैकेट थे जिनका वजन 125 ग्राम था। उन्होंने कहा कि इसके बाद पास एक और जगह से एक अन्य सिनटेक्स टैंक से 50 अन्य डेटोनेटर बरामद किए गए। इन विस्फोटकों का नाम सुपर-90 और एस-90 है।