{"_id":"60293f0d0b1213022307c247","slug":"pulwama-terror-attack-second-anniversary-crpf-personnel-pay-tribute-to-martyrs-of-pulwama-attack","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलवामा आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी, सीआरपीएफ ने कहा- न माफ करेंगे, न भूलेंगे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पुलवामा आतंकवादी हमले की दूसरी बरसी, सीआरपीएफ ने कहा- न माफ करेंगे, न भूलेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 14 Feb 2021 10:25 PM IST
विज्ञापन
सीआरपीएफ के जवान
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो साल पहले हुए आतंकवादी हमले में अपने 40 सैनिकों को खोने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने रविवार को कहा कि देश उस हमले के जिम्मेदारों को 'माफ नहीं करेगा' और जवानों के सर्वोच्च बलिदान को 'नहीं भूलेगा।'
Trending Videos
हमले की दूसरी बरसी के मौके पर जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में सीआरपीएफ के कैंप में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय से डिजिटल माध्यम से बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीआरपीएफ के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मोजेज दिनाकरण ने यह जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बल ने ट्वीट किया, 'न माफ करेंगे, न भूलेंगे। पुलवामा हमले में राष्ट्र के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे भाइयों को सलाम। उनके आभारी हैं। हम अपने वीर जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं।' पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये थे।
सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने ड्यूटी के समय जान गंवाने वाले 40 कर्मियों को समर्पित एक वीडियो पुस्तक का विमोचन भी किया। प्रवक्ता ने माहेश्वरी के हवाले से कहा, 'वीरता हमें विरासत में मिली है, जो हमारी रगों में खून की तरह दौड़ती है।'
दिनाकरण ने कहा, 'इस वीडियो पुस्तक में 80 कड़ियों और 300 मिनट की विषयवस्तु है। पुस्तक की एक-एक प्रति पुलवामा आत्मघाती बम हमले में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों को भी भेजी जाएगी।'