{"_id":"693ff365170989c3040de2ea","slug":"pune-land-deal-row-police-question-accused-digvijay-patil-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: पुणे जमीन सौदा मामले में आरोपी दिग्विजय पाटिल पर कसा शिकंजा, पुलिस कर रही पूछताछ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: पुणे जमीन सौदा मामले में आरोपी दिग्विजय पाटिल पर कसा शिकंजा, पुलिस कर रही पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: अमन तिवारी
Updated Mon, 15 Dec 2025 06:09 PM IST
सार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी कंपनी अमाडिया एंटरप्राइजेज के पार्टनर दिग्विजय पाटिल से पुणे पुलिस ने विवादित जमीन सौदे को लेकर पूछताछ की है। यह मामला मुंडवा इलाके की 40 एकड़ सरकारी जमीन को 300 करोड़ रुपये में बेचने और स्टाम्प ड्यूटी में छूट से जुड़ा है।
विज्ञापन
अजीत पवार और उनके बेटे पार्थ (फाइल)
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी कंपनी में पार्टनर दिग्विजय पाटिल, सोमवार को पुणे में एक विवादित जमीन डील मामले में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश हुए। यह मामला पुणे के प्रमुख मुंडवा इलाके में 40 एकड़ सरकारी जमीन को 300 करोड़ में 'अमीडिया एंटरप्राइजेज LLP' को बेचने से संबंधित है। इस फर्म में पाटिल और पार्थ पवार पार्टनर हैं। यह सौदा जांच के दायरे में तब आया जब यह सामने आया कि जमीन सरकार की है। साथ ही फर्म को 21 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी देने से छूट दी गई थी।
FIR में नहीं था पार्थ पवार का नाम
विवाद के बाद, पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड की बावधन पुलिस ने दिग्विजय पाटिल, शीतल तेजवानी (जिनके पास पावर ऑफ अटॉर्नी थी), और सब-रजिस्ट्रार रविंद्र तारू के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले में हुए FIR में पार्थ पवार का नाम नहीं था, क्योंकि अधिकारियों ने पहले बताया था कि पार्थ पवार, जो अमाडिया एंटरप्राइजेज LLP में एक बड़े पार्टनर हैं, उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया क्योंकि उन्होंने सेल डीड पर साइन नहीं किए थे।
जमीन सौदे के संबंध में पाटिल, तेजवानी और तहसीलदार सूर्यकांत येओला के खिलाफ पुणे शहर पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया था, और उनकी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इसकी जांच कर रही है। बावधन पुलिस ने इस मामले में पाटिल को पूछताछ के लिए बुलाया था।
दर्ज किया जा रहा पाटिल का बयान
मामले को लेकर बावधन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा 'पाटिल आज पुलिस स्टेशन आए और उनसे फिलहाल जमीन डील मामले में पूछताछ की जा रही है।' पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस उपायुक्त (जोन 2) विशाल गायकवाड़ ने पत्रकारों को बताया, 'सुबह से पाटिल का बयान दर्ज किया जा रहा है।'
तेजवानी को पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तीन दिसंबर को गिरफ्तार किया था। तेजवानी सब-रजिस्ट्रार तारू और अन्य आरोपियों से मुंडवा में 40 एकड़ सरकारी जमीन की बिक्री का सौदा करने के आरोप में पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
बावधन पुलिस ने पिछले हफ्ते तारू को गिरफ्तार किया था, जिसने कथित तौर पर यह जानते हुए भी सौदा करवाया कि उक्त जमीन बेची नहीं जा सकती क्योंकि यह सरकार की थी। फिलहाल तेजवानी, तारू, और अन्य आरोपियों से मुंडवा में 40 एकड़ सरकारी जमीन की अवैध बिक्री का सौदा करने के आरोप में पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
FIR में नहीं था पार्थ पवार का नाम
विवाद के बाद, पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड की बावधन पुलिस ने दिग्विजय पाटिल, शीतल तेजवानी (जिनके पास पावर ऑफ अटॉर्नी थी), और सब-रजिस्ट्रार रविंद्र तारू के खिलाफ मामला दर्ज किया। मामले में हुए FIR में पार्थ पवार का नाम नहीं था, क्योंकि अधिकारियों ने पहले बताया था कि पार्थ पवार, जो अमाडिया एंटरप्राइजेज LLP में एक बड़े पार्टनर हैं, उन्हें इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया क्योंकि उन्होंने सेल डीड पर साइन नहीं किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीन सौदे के संबंध में पाटिल, तेजवानी और तहसीलदार सूर्यकांत येओला के खिलाफ पुणे शहर पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया था, और उनकी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) इसकी जांच कर रही है। बावधन पुलिस ने इस मामले में पाटिल को पूछताछ के लिए बुलाया था।
दर्ज किया जा रहा पाटिल का बयान
मामले को लेकर बावधन पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा 'पाटिल आज पुलिस स्टेशन आए और उनसे फिलहाल जमीन डील मामले में पूछताछ की जा रही है।' पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस उपायुक्त (जोन 2) विशाल गायकवाड़ ने पत्रकारों को बताया, 'सुबह से पाटिल का बयान दर्ज किया जा रहा है।'
तेजवानी को पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तीन दिसंबर को गिरफ्तार किया था। तेजवानी सब-रजिस्ट्रार तारू और अन्य आरोपियों से मुंडवा में 40 एकड़ सरकारी जमीन की बिक्री का सौदा करने के आरोप में पूछताछ की जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
बावधन पुलिस ने पिछले हफ्ते तारू को गिरफ्तार किया था, जिसने कथित तौर पर यह जानते हुए भी सौदा करवाया कि उक्त जमीन बेची नहीं जा सकती क्योंकि यह सरकार की थी। फिलहाल तेजवानी, तारू, और अन्य आरोपियों से मुंडवा में 40 एकड़ सरकारी जमीन की अवैध बिक्री का सौदा करने के आरोप में पूछताछ की जा रही है।