{"_id":"6627ade2163923d9540da961","slug":"pune-y-plus-security-to-ajit-pawar-s-son-n-wife-rohit-pawar-taunted-said-two-tanks-should-also-be-deployed-2024-04-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pune: अजित पवार के बेटे और पत्नी को वाई-प्लस सुरक्षा, रोहित पवार ने किया तंज, कहा- दो टैंक भी तैनात करने चाहिए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pune: अजित पवार के बेटे और पत्नी को वाई-प्लस सुरक्षा, रोहित पवार ने किया तंज, कहा- दो टैंक भी तैनात करने चाहिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा झा
Updated Tue, 23 Apr 2024 06:17 PM IST
सार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनके बेटे पार्थ पवार को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिल रही है। पार्थ के चचेरे भाई रोहित पवार ने तंज करते हुए कहा कि पार्थ की सुरक्षा में दो टैंक भी लगाने चाहिए।
विज्ञापन
सुनेत्रा पवार
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनके बेटे पार्थ पवार को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है। इस बात पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) में पार्थ के चचेरे भाई रोहित पवार ने तंज करते हुए कहा कि पार्थ की सुरक्षा में दो टैंक भी लगाने चाहिए।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी इस बार चुनावी रण में उतर चुकी हैं। वे राकांपा की बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। अजित पवार के बेटे पार्थ पवार 2019 में मावल की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरे थे, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। पार्थ पवार इस लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। दोनों को ही वाई प्लस सुरक्षा जा रही है। पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का कहना है कि वाई प्लस सुरक्षा कवर देने का फैसला राज्य सरकार ने लिया था।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पदाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं के कारण पार्थ को सुरक्षा कवर दिया गया है। उन्होंने कहा, "पार्थ पवार अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार के दौरान लोगों तक पहुंच रहे हैं। दूरदराज के इलाकों में घूमने के कारण उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता थी।
पार्थ के चचेरे भाई ने साधा निशाना
इस सुरक्षा पर पार्थ के चचेरे भाई जो कि राकांपा (शरदचंद्र पवार) से हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस राजनेताओं के बच्चों, अभिनेता और विधायकों को ही सुरक्षा प्रदान करने में लगे हुए हैं। वहीं आम आदमी उत्पीड़न का सामना कर रहा है, असामाजिक तत्वों से अपनी सुरक्षा को लेकर आम आदमी चिंतित है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि पार्थ को सुरक्षा देने के लिए दो टैंक भी तैनात किए जाने चाहिए।
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार भी इस बार चुनावी रण में उतर चुकी हैं। वे राकांपा की बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। अजित पवार के बेटे पार्थ पवार 2019 में मावल की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरे थे, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। पार्थ पवार इस लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। दोनों को ही वाई प्लस सुरक्षा जा रही है। पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का कहना है कि वाई प्लस सुरक्षा कवर देने का फैसला राज्य सरकार ने लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पदाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं के कारण पार्थ को सुरक्षा कवर दिया गया है। उन्होंने कहा, "पार्थ पवार अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार के दौरान लोगों तक पहुंच रहे हैं। दूरदराज के इलाकों में घूमने के कारण उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता थी।
पार्थ के चचेरे भाई ने साधा निशाना
इस सुरक्षा पर पार्थ के चचेरे भाई जो कि राकांपा (शरदचंद्र पवार) से हैं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फड़नवीस राजनेताओं के बच्चों, अभिनेता और विधायकों को ही सुरक्षा प्रदान करने में लगे हुए हैं। वहीं आम आदमी उत्पीड़न का सामना कर रहा है, असामाजिक तत्वों से अपनी सुरक्षा को लेकर आम आदमी चिंतित है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि पार्थ को सुरक्षा देने के लिए दो टैंक भी तैनात किए जाने चाहिए।