उम्मीद: पंजाबी मूल के चार नेता कनाडा में बनाए गए मंत्री, खालिस्तानी सोच से दूर; भारत के साथ मजबूत होंगे संबंध
कनाडा में पंजाबी मूल के नेता- अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय को मंत्री बनाया गया है। ये सभी नेता खालिस्तानी विचारधारा से पूरी तरह से दूर हैं। इस वक्त भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। हालांकि, कार्नी मंत्रिमंडल में पंजाबियों को दी गई अहमियत से अब भारत के साथ कनाडा के बेहतर रिश्तों की उम्मीद जगी है।
विस्तार
पंजाबी मूल के चार मंत्रियों को कनाडा में मंत्री बनाए जाने से भारत के साथ बेहतर रिश्तों की उम्मीद जगी है। दरअसल इस वक्त भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। लेकिन कार्नी के मंत्रिमंडल और पंजाबियों की दी गई अहमियत से अब रिश्तों को नई उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह है कि जो मंत्री पंजाबी मूल के हैं और अब कार्नी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं वो खालिस्तानी विचारधारा से पूरी तरह से दूर हैं। कनाडा में रह रहे पंजाबी समुदाय के लोगों का मानना है कि कनाडा की सरकार में खालिस्तानी विचारधारा को दरकिनार कर नए संबंधों की शुरूआत करने की बेहतर पहल है।
कनाडा में अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय को मंत्री बनाया गया है। कनाडा में पंजाबी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी सिख संगठन इन कनाडा के सरदार हरजोत सिंह कहते हैं कि विदेश मंत्री अनिता आनंद ने तो गीता पर हाथ रखकर मंत्री पद की सौगंध खाई। जिससे साफ है कि अबकी बार खालिस्तानियों को स्थान नहीं मिलने वाला है। उनका कहना है कि मनिंदर सिद्धू भी कट्टरपंथी बयानबाजी से बचते रहे हैं। पार्टी की तरफ से दोनों को केबनिट मंत्री देकर यह संदेश दिया गया है कि आगे नफरत की बात कम अच्छे संबंधों को शुरू किया जायेगा। इस संगठन के मनिंदर सिंह सिद्धू का मानना है कि हालांकि लिबरल पार्टी में कई ऐसे सांसद जीते हैं जो काफी सीनियर हैं जो कई बार जीत चुके हैं। इसमें चाहे वह हरजीत सिंह सज्जन हो या फिर सुख धालीवाल। लेकिन उनकी कट्टरपंथी विचारधारा को देखकर कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने उनको मंत्रालय में स्थान न देकर इशारा कर दिया है कि कनाडा की धरती अब कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थन नहीं करेगी। इसलिए कनाडा में बसे पंजाबी समुदाय को भारत के साथ बेहतर रिश्तों की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: India-PAK Tension: पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने ट्रंप के दावों की निंदा की; कहा- भारत बात को अक्षरश: सही न समझे
कार्नी का भारत से बिगड़े रिश्ते सुधारने का प्रयास
पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ कनाडा के संबंधों में जो दरार पैदा की थी, कार्नी का मंत्रिमंडल उसे भरने का प्रयास दिखाई देता है। उन्होंने चार भारतवंशियों को मंत्रिमंडल में लेकर भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने का प्रयास किया है, जिसका कनाडा में स्वागत किया जा रहा है। अनीता आनंद, मनिंदर सिद्धू, रूबी सहोता और रणदीप सराय की जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं। मंत्रिमंडल में भारतीयों को शामिल करने में संतुलन बनाते हुए, दो महिलाओं और दो पुरुषों का स्वागत किया गया है।
ये भी पढ़ें: Spain: स्पेन के सेविले के पास केमिकल प्लांट में धमाका, अलर्ट जारी; लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी
अनुभवी हैं रूबी और सराय
ब्रैम्पटन नॉर्थ-कैलेडन की सांसद रूबी सहोता का जन्म टोरंटो में पंजाब से आए माता-पिता के घर हुआ। वह ब्रैम्पटन में गैंग हिंसा, संगठित अपराध के पर ध्यान केंद्रित करेंगी। रणदीप सराय 2015 में सरे-सेंटर के लिए पहली बार सांसद बने। वैंकूवर में जन्मे सराय साउथ बर्नबी में पले-बढ़े।
संबंधित वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.